scriptश्रीलंका: तमिल हत्या मामले में 13 आरोपी बरी, फैसले पर शुरू हुआ विवाद | Srilankan court acquitted 13 in Trinco 5 case amnesty criticises | Patrika News
अमरीका

श्रीलंका: तमिल हत्या मामले में 13 आरोपी बरी, फैसले पर शुरू हुआ विवाद

श्रीलंका में 13 साल पुराने ट्रिंको फाइव (Trinco 5 ) मामले के सभी अभियुक्त बरी
ह्यूमन राइट्स वॉच और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने की श्रीलंका की आलोचना

Jul 10, 2019 / 11:32 am

Shweta Singh

न्यूयॉर्क। ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) और एमनेस्टी इंटरनेशनल ( amnesty international ) ने श्रीलंका की आलोचना की है। श्रीलंकाई मजिस्ट्रेट ने हत्या के एक मामले में 13 आरोपियों को बरी करने के फैसला सुनाया था। इसके लिए दोनों संस्थाओं ने श्रीलंका के खिलाफ टिप्पणी की है। संस्थाओं ने कहा कि श्रीलंका न्याय करा पाने में असमर्थ साबित हुए हैं।

‘सबूतों के अभाव’ में आरोपी बरी

यह मामला साल 2006 का है। श्रीलंका के पूर्वोत्तर शहर त्रिंकोमाली में पांच तमिल छात्रों की हत्या हुई थी, जिसमें 13 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। श्रीलंकाई मजिस्ट्रेट ने हाल ही में सभी 13 अभियुक्तों को बरी किया। मजिस्ट्रेट ने तीन जुलाई को पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के 12 सदस्यों और एक पुलिस अधिकारी को ‘सबूतों के अभाव’ के कारण बरी कर दिया था। मंगलवार को ह्यूमन राइट्स वॉच और एमनेस्टी इंटरनेशनल इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है।

कश्मीर पर यूएन रिपोर्ट: भारत ने दर्ज किया विरोध, कहा- यह आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसा

न्याय करा पाने में असमर्थ श्रीलंका

उन्होंने कहा कि त्रिंको फाइव’ हत्या मामले ने दुनियाभर का ध्यान खींचा था। तीन दशक पुराने गृहयुद्ध के दौरान हुए गंभीर अपराधों के लिए श्रीलंकाई सरकारों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के लिए यह मामला एक तरह से मानक था। ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा, ‘श्रीलंकाई अधिकारी पर्याप्त सबूत उपलब्ध होने के बावजूद पांच युवाओं की हत्याओं के मामले में न्याय करा पाने में असमर्थ साबित हुए हैं।’

लंबे विवाद के बाद आखिरकार झुकी हांगकांग सरकार, रद्द हुआ प्रत्यर्पण बिल

संस्था ने अपने बयान में आगे कहा कि 13 साल बाद भी इस मामले में किसी को भी दोषी ठहराने में विफलता रही। ऐसे में यह जरूरत लगती है कि अंतरराष्ट्रीय भागीदारी वाली अदालत इन मामलों में सक्रिय हो। आवश्यकता है कि ऐसे अपराधों के पीड़ितों और गवाहों की उचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

क्या था मामला?

गौरतलब है कि 2 जनवरी 2006 को, त्रिंकोमाली समुद्र तट पर नए साल के जश्न के बीच, श्रीलंकाई सुरक्षा बलों ने पांच छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही दो अन्य भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद सरकार ने बिना सबूत के फौरन दावा किया था कि मारे गए युवक तमिल टाइगर विद्रोही थे। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि ‘त्रिंको फाइव’ मामले में लोगों को बरी किए जाने का मतलब है कि हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए सरकार का दायित्व अभी बना हुआ है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / America / श्रीलंका: तमिल हत्या मामले में 13 आरोपी बरी, फैसले पर शुरू हुआ विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो