scriptपेरू: पहाड़ धंसने से चपेट में आया होटल, 15 लोगों की मौत | Peru: 15 people dead, mountain collapse on a hotel | Patrika News
अमरीका

पेरू: पहाड़ धंसने से चपेट में आया होटल, 15 लोगों की मौत

यह होटल पर्वतीय शहर एबनके में स्थित है, विवाह समारोह में शामिल होने आए थे मेहमान

Jan 28, 2019 / 09:56 am

Mohit Saxena

accident

पेरू: पहाड़ धंसने से चपेट में आया होटल, 15 लोगों की मौत

लीमा। दक्षिण पूर्व पेरू के पर्वतीय क्षेत्र में बने एक होटल में रविवार को एक शादी समारोह के दौरान अचानक चीख पुकार सुनाई देने लगी। समारोह में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहां पर पहाड़ और मिट्टी धंसने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यह होटल पर्वतीय शहर एबनके में स्थित है। होटल में घटना के वक्त काफी लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।
विवाह पार्टी में सौ मेहमान आए थे

शहर के महापौर ने आरपीपी रेडियो के अनुसार पहाड़ों से चट्टाने टूटकर होटल की दीवार पर गिरने लगीं। महापौर इवारिस्टो रामोस के अनुसार विवाह कार्यक्रम में करीब 100 मेहमान आए हुए थे। घटना में कम से कम 15 लोग मारे गये हैं और 34 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को दुर्घटना स्थल से निकाला जा रहा है और बचाव कार्य अभी जारी है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / world / America / पेरू: पहाड़ धंसने से चपेट में आया होटल, 15 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो