समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक पेंटागन ने एक बयान में कहा है कि वह सीमा पर 3750 अतिरिक्त सैनिक भेजने की योजना बना रहा है। पेंटागन ने यह भी कहा है कि इस नई तैनाती के साथ मेक्सिको सीमा पर तैनात सैनिकों की संख्या बढ़कर 4,350 हो जाएगी। पेंटागन के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि इस नई सेना को एरिजोना, कैलिफॉर्निया, न्यू मेक्सिको, और टेक्सास में 30 सितंबर तक सर्विसांस कैमरों का संचालन और साथ ही 240 मीटर लंबी अतिरिक्त कॉन्सर्टिना फेंस का निर्माण करने का कार्यभार सौंपा जाएगा। अमरीकी मीडिया की खबरों में कहा जा रहा है कि फिलहाल सैनिकों की तैनाती तीन महीने के लिए होगी।
पेंटागन ने सैनिकों की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि दक्षिणी सीमा सुरक्षा मिशन के लिए जरूरी आवश्यक बल को बरकरार रखा जाएगा। हालांकि 1878 में बने अमेरिकी कानून के जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के कार्यो के लिए सैनिकों के प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि अमरीकी प्रशासन ने इस बात को स्पष्ट किया है कि सेना अवैध रूप से सीमा पार करने वाले आव्रजकों को हिरासत में नहीं ले सकती और उसका कार्यक्षेत्र केवल बॉर्डर एजेंट्स को हवाई अभियानों और सर्विलांस जैसे कार्यो में सहयोग देना है। इससे पहले कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनहान ने 11 जनवरी को नई सैनिकों की तैनाती को मंजूरी दी थी।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.