विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया को लेकर पाकिस्तान से सहयोग मांगा है। यहां पर तालिबान से चल रही बातचीत में पाकिस्तान की अहम भूमिका हो सकती है। इसके साथ व्यापार और निवेश को लेकर खास मौके हो सकते हैं। पोम्पियो ने कहा अमरीका और पाकिस्तान को सीमाओं की सुरक्षा को लेकर साथ काम करना होगा। इसी तरह से आतंकवाद को हराया जा सकता है और दो के देशों के संबंधों को पुनर्जीवित किया जा सकता है।
इस बैठक के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी,विदेश सचिव सोहेल महमूद और पाकिस्तानी दूत असद माजिद खान भी उपस्थित थे। यह बैठक वाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाक पीएम इमरान खान के बीच मुलाकात के बाद हुई। ट्रंप और इमरान के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें रक्षा,उर्जा और व्यापार पर खास बातचीत हुई।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..