scriptसाइबर क्राइम के खिलाफ FBI को मिली बड़ी कामयाबी, हैकर्स के एक बड़े ग्रुप को किया तबाह, जानिए कैसे | FBI hacked cyber crime group hive and destroyed its servers | Patrika News
अमरीका

साइबर क्राइम के खिलाफ FBI को मिली बड़ी कामयाबी, हैकर्स के एक बड़े ग्रुप को किया तबाह, जानिए कैसे

FBI Against Cyber Crime: अमरीका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एफबीआई ने हाल ही में हैकिंग के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। देश के सबसे बड़े साइबर क्राइम हैकिंग ग्रुप्स में से एक के खिलाफ एफबीआई ने हाल ही में बड़ा एक्शन लिया है, जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी मिली है।

Jan 27, 2023 / 06:32 pm

Tanay Mishra

fbi_against_hackers.jpg

FBI against hackers

साइबर क्राइम यानि की इंटरनेट के ज़रिए किए जाने वाले अपराधों के अक्सर ही दुनियाभर में कई मामले देखने को मिलते हैं। साइबर क्राइम में हैकिंग ग्रुप्स दूसरे लोगों की पर्सनल इन्फॉर्मेशन चुरा लेते हैं। कई हैकिंग ग्रुप्स रैम्सनवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके लोगों के अकाउंट्स से रुपये तक साफ कर लेते हैं। साइबर क्राइम दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है। पर हाल ही में साइबर क्राइम के एक बड़े ग्रुप के खिलाफ एक बड़ा एक्शन देखने को मिला है। यह एक्शन लिया है अमरीका (United States of America) की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन – FBI) ने।

हाइव के खिलाफ बड़ी जीत की दर्ज

अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई ने हाल ही में साइबर क्राइम ग्रुप हाइव (Hive) के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की है। हाइव अमरीका के सबसे बड़े साइबर क्राइम ग्रुप्स में से एक है। हैकर्स का यह ग्रुप अब तक कई लोगों के लिए परेशानी पैदा कर चुका है। पर एफबीआई के हाल ही में लिए गए एक्शन के आगे साइबर क्राइम ग्रुप हाइव भी नहीं टिक सका।

hacker.jpg


यह भी पढ़ें

आतंक के खिलाफ अमरीका का बड़ा एक्शन, ISIS आतंकी बिलाल अल सुदानी का किया सोमालिया में खात्मा

FBI ने हैकर्स को किया हैक

हाइव नाम का ग्रुप हैकिंग के ज़रिए लोगों से रुपये लूटने के लिए जाना जाता है। हैकर्स का यह ग्रुप लोगो को हैक करके उन्हें रुपये की चपत लगाता रहा है। हाइव पिछले कुछ सालों में करीब 1500 लोगों और कंपनियों के साथ ठगी कर चुका है। पर एफबीआई ने इन हैकर्स को ही हैक कर लिया। अमरीका की अटॉर्नी जनरल मेरिक गार्लेंड (Merrick Garland), डिप्टी अटॉर्नी जनरल लिज़ा मोनेको (Lisa Monaco) और एफबीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे (Christopher Wray) ने बताया कि एफबीआई ने साइबर हैकर्स ग्रुप हाइव के नेटवर्क में सेंध लगाते हुए उसे सर्विलांस पर ले लिया है। साथ ही उनके सर्वर्स को भी नष्ट कर दिया है। इससे अब हाइव ग्रुप किसी के साथ भी ठगी नहीं कर पाएगा।

इसके बावजूद भी अगर हाइव किसी के साथ ठगी करने की कोशिश करता है तो एफबीआई तुरंत ही उस पीड़ित व्यक्ति को अलर्ट कर देगा।

यह भी पढ़ें

115 साल की महिला बनी दुनिया की सबसे ज़्यादा उम्र की इंसान, बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Hindi News / world / America / साइबर क्राइम के खिलाफ FBI को मिली बड़ी कामयाबी, हैकर्स के एक बड़े ग्रुप को किया तबाह, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो