scriptइज़रायली एयरस्ट्राइक्स जारी, लेबनान में 11 लोगों की मौत और 63 घायल | Israeli airstrikes killed 11 people and injured 63 in Lebanon | Patrika News
विदेश

इज़रायली एयरस्ट्राइक्स जारी, लेबनान में 11 लोगों की मौत और 63 घायल

Israel’s Air Strikes In Lebanon Continues: इज़रायली सेना की तरफ से लेबनान में लगातार एयरस्ट्राइक्स की जा रही है और इसका सिलसिला जारी है। आज फिर इज़रायली सेना ने ऐसा ही किया।

नई दिल्लीNov 23, 2024 / 04:10 pm

Tanay Mishra

Israeli air strike on building in Lebanon

Israeli air strike on building in Lebanon

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच रहे युद्ध की वजह से इज़रायली सेना लगातार लेबनान में अलग-अलग जगहों पर एयरस्ट्राइक्स कर रही है। इज़रायली सेना का लेबनान में एयरस्ट्राइक्स करने का सिलसिला जारी है। इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ, कई कमांडर और कई आतंकी ढेर हो चुके हैं। इज़रायली सेना लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) के साथ ही दूसरे इलाकों में भी हवाई हमले कर रही है। हिज़बुल्लाह के खिलाफ इज़रायली सेना का ग्राउंड ऑपेरशन भी जारी है जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इज़रायली हवाई हमलों की वजह से लेबनान में कई निर्दोष लोग भी मारे जा रहे हैं, लेकिन इज़रायली सेना की कार्रवाई जारी है। आज, शनिवार, 23 नवंबर की सुबह इज़रायली सेना ने सेंट्रल बेरूत के बस्ता अल-फौका (Basta al-Fawqa) में एक बिल्डिंग पर एयरस्ट्राइक की।

11 लोगों की मौत

सेंट्रल बेरूत के बस्ता अल-फौका में इज़रायली एयरस्ट्राइक की वजह से बिल्डिंग में 11 लोगों की मौत हो गई। इस एयरस्ट्राइक की वजह से बिल्डिंग में आग लग गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

63 लोग घायल

इस हमले में 63 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।


यह भी पढ़ें

52 करोड़ में बिका केला, लोग हुए हैरान

Hindi News / world / इज़रायली एयरस्ट्राइक्स जारी, लेबनान में 11 लोगों की मौत और 63 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो