scriptअमेरिका में ‘बम’ चक्रवात से मची तबाही, लाखों घरों की बिजली गुल, 2 की मौत  | USA Bomb Cyclone Impact heavy rain snowfall | Patrika News
विदेश

अमेरिका में ‘बम’ चक्रवात से मची तबाही, लाखों घरों की बिजली गुल, 2 की मौत 

Bomb Cyclone: बम चक्रवात की वजह से अमेरिका में 6 लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई है। वहीं 2 लोगों की मौत हो गई है। वाशिंगटन राज्य, ओरेगन और कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों में तूफानी हवाएं, तेज बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 08:48 am

Jyoti Sharma

USA Bomb Cyclone Impact heavy rain snowfall

USA Bomb Cyclone Impact heavy rain snowfall

Bomb Cyclone: अमेरिका में शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘बम’ ने तबाही मचाई हुई है। अमेरिका के पश्चिमी तट पर बसे राज्यों में तेज बारिश, बर्फबारी और 158 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। पूरे अमेरिका (USA) के लाखों घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई और कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तूफान मंगलवार को तेजी से ‘बम’ चक्रवात में बदल गया। इसने वाशिंगटन राज्य, ओरेगन और कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों में तूफानी हवाएं, अधिक बारिश और बर्फबारी शुरू कर दी।
संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने ओरेगन तट पर 158 और वाशिंगटन राज्य के माउंट रेनियर में 124 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की सूचना दी। पूरे अमेरिका में करीब 6,00,000 घरों में बिजली गुल हो गई है। शुक्रवार शाम तक, वाशिंगटन राज्य और ओरेगन में 2,60,000 से ज्यादा जबकि कैलिफोर्निया में 92,000 से ज्यादा लोग बिना बिजली के रहे। ओरेगन में, इस तूफान से तेज बारिश हो रही है। कुछ क्षेत्रों में 20 से 30 सेंटीमीटर वर्षा हो सकती है। एनडब्ल्यू ने ओरेगन के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
कैलिफोर्निया ने वायुमंडलीय नदी (पृथ्वी के वायुमंडल में नमी का एक संकीर्ण गलियारा) का प्रकोप महसूस किया, जहां गुरुवार तक कुछ क्षेत्रों में 15 से 30 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं, राज्य में मात्र 24 घंटों में लगभग 12 छोटे भूस्खलन की सूचना मिली। पूरे क्षेत्र में परिवहन बुरी तरह से बाधित हुआ। वाशिंगटन राज्य में, सिएटल के उत्तर में एक ट्रेन गिरे हुए पेड़ से टकरा गई। हालांकि राहत की बात रही कि 48 यात्रियों में से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

61 सेमी तक भारी बर्फबारी की संभावना

तूफान ने ऊंचे इलाकों में भी भारी बर्फबारी की। वाशिंगटन राज्य के कैस्केड रेंज के अधिकांश हिस्से में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई। उत्तरी सिएरा नेवादा और ओरेगन कैस्केड में भी 30 से 61 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने की उम्मीद है।जलवायु वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह तूफान कैलिफोर्निया के तेजी से बढ़ते मौसम पैटर्न को सामने लाया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है।

Hindi News / world / अमेरिका में ‘बम’ चक्रवात से मची तबाही, लाखों घरों की बिजली गुल, 2 की मौत 

ट्रेंडिंग वीडियो