scriptCoronavirus: अमरीका में एक दिन में रिकॉड 2 लाख से अधिक नए मामले दर्ज, दूसरी लहर की चेतावनी | Coronavirus: record more than 2 lakh new cases in a day in USA, warning of second wave | Patrika News
अमरीका

Coronavirus: अमरीका में एक दिन में रिकॉड 2 लाख से अधिक नए मामले दर्ज, दूसरी लहर की चेतावनी

HIGHLIGHTS

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया ( Coronavirus In World ) में सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश अमरीका है।
अमरीका में शुक्रवारर को रिकॉर्ड 205,427 नए मामले सामने आए थे, जबकि शनिवार को 151,247 और रविवार को 136,313 नए मामले दर्ज किए गए थे।

Nov 30, 2020 / 05:44 pm

Anil Kumar

coronavirus_in_america.jpg

Coronavirus: record more than 2 lakh new cases in a day in USA, warning of second wave

वाशिंगटन। कोरोना वायरस महामारी ( Corona Epidemic ) से दुनिया जूझ रही है और इस वायरस के प्रकोप से दुनिया 218 देशों में अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है, वहीं करोड़ों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इस वायरस से पूरी दुनिया ( Coronavirus In World ) में सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश अमरीका है।

अमरीका में हर दिन रिकॉर्ड संख्या में नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। शुक्रवार को 2 लाख से अधिक केस आने के बाद से अमरीक में हड़कंप मचा है। इसके बाद से अमरीका में स्थिति गंभीर हो गई है और भयावाह मंजर को देखते हुए विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर की चेतावनी भी जारी कर दी है। हालांकि शनिवार और रविवार को थोड़ा कम केस दर्ज किए गए।

America: 6 महीने बाद 24 घंटे में रिकॉर्ड सबसे अधिक मौत, 21वीं बार एक दिन में 2 हजार से अधिक की गई जान

इस साल जनवरी में पहला मामला सामने आने के बाद से अमरीका में एक दिन में दो लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। अमरीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजिज के डायरेक्टर डॉ. एंथनी फौसी ने देश में कोरोना के दूसरी लहर की चेतावनी दी है। उन्होंने एक टीवी शो में कहा कि कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है और अचानक कुछ भी बदलने वाला नहीं है।

फौसी ने कहा कि अभी भी देर नहीं हुई है। सभी लोगों से अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करें। मास्क पहनें, समूहों में न उठे-बैठें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अमरीका में लोग थैंक्सगिविंग की छुट्टियां मनाकर घर लौट रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xrw03

अमरीका में अब तक 2.67 लाख लोगों की मौत

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से अमरीका में शुक्रवारर को रिकॉर्ड 205,427 नए मामले सामने आए थे, जबकि शनिवार को 151,247 और रविवार को 136,313 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,34,47,345 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 267,576 हो गई है।

Coronavirus: मरने वालों का वैश्विक आंकड़ा 13.20 लाख पार, अमरीका में एक दिन में रिकॉर्ड 1.87 लाख केस दर्ज

अमरीका के कई राज्य कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं, हालांकि इसमें टेक्सास और कैलिफॉर्निया सबसे उपर है। टेक्सास में 12,47,065 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 21,900 लोगों की जान गई है, वहीं, कैलिफॉर्निया में 12,19,496 लोग इस वायरस की चपेट में अबतक आ चुके हैं और 19,151 लोगों की जान जा चुकी है।

पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से अब तक 6 करोड़ 30 लाख 64 हजार 883 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,65,027 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि संक्रमितों में से अब तक 4 करोड़ 35 लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xs87f

Hindi News / world / America / Coronavirus: अमरीका में एक दिन में रिकॉड 2 लाख से अधिक नए मामले दर्ज, दूसरी लहर की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो