गौरतलब है कि आतंकवाद के खिलाफ अमरीका लगातार भारत के साथ खड़ा रहा है।
•Feb 15, 2019 / 01:06 am•
Prashant Jha
पुलवामा हमला: अमरीका ने आतंकी घटना की निंदा की, आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। अमरीका ने भी इस खौफनाक आतंकी हमले की निंदा की है। आतंक के मुद्दे पर अमरीका ने भारत के साथ होने का दावा किया है। अमरीका ने कहा कि इस कायराना और डरावना आतंकी हमले ने अंदर तक हिला दिया है। फ्रांस ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश समेत नेपाल ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने पुलवामा हमले की निंदा की है। साथ ही भारत सरकार के साथ हमदर्दी जताते हुए कहा कि पुलवामा में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
Hindi News / world / America / पुलवामा हमला: संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी घटना की कड़ी निंदा की, शहीदों के परिजनों के प्रति जताई गहरी संवेदना