सीरिया से दुम दबाकर भागा IS, अब दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में पसार रहा है पैर
अमरीका में एक बार फिर गोलीबारीआपको बता दें की बाल्टीमोर में कुछ महीने पहले भी एक ऐसी घटना हुई थी। उसके बाद नए पुलिस आयुक्त हैरिसन ने शपथ ली है। बाल्टीमोर पुलिस आयुक्त 1990 के दशक के मध्य से हैरिसन शहर का 14 वां पुलिस नेता है। ताजा घटना में दो बंदूकधारियों में से एक ने कुकरी शो के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये बंदूकधारी कुकआउट से संबंधित थे, या नहीं। बाद में एक पुलिस ने अपने बयान में कहा कि एक व्यक्ति को मार दिया गया है, लेकिन पुलिस ने उसके बारे में कोई और जानकारी देने से मना कर दिया था। इस घटना में कुल 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से पांच लोग 27 से 58 साल की उम्र के थे। घायलों में एक 30 साल की महिला भी थी। लिस प्रवक्ता ने बाद में द बाल्टिमोर सन का हवाला देते हुए कहा कि एक पीड़ित को पैर में गोली लगी है।
श्रीलंकाई सरकार ने चेहरे को छिपाने वाली हर चीज पर लगाया बैन, सभी को देनी होगी पहचान
हादसे की जांच जारीबाल्टीमोर सन ने बताया कि ग्रिल के पास जमीन पर गोली के टुकड़े बिखरे हुए पाए गए थे। अधिकारी इस घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है की उसे अब भी कई गवाहों की तलाश है। आपको बता दें की बाल्टीमोर दशकों से नशीली दवाओं और अन्य प्रकार की हिंसा से त्रस्त है और इसे लंबे समय से देश के सबसे बड़े हिंसक शहरों में से एक माना जाता है। नशीली दवाओं के व्यापार और अवैध बंदूकों के चलते इस शहर में गैंगवार और छोटे मोठे समूहों के बीच आए दिन युद्ध होते रहते हैं।बाल्टीमोर में 2015 के बाद से हिंसक अपराधों में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..