मेडिकल कॉलेज अस्पताल में समय पर जांच की सुविधा नहीं मिल रही है। हमर लैब अनुपयोगी साबित हो रहा है। हमर लैब में पिछले 10 दिनों से रिजेंट किट नहीं होने के कारण मरीजों की ऑटोमेटिक सीबीसी जांच नहीं हो पा रही है।
अस्पताल में बढ़ी है मरीजों की संख्या
मौसम में बदलाव आने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हंै, इसलिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। हर दिन लगभग 1 हजार से 1200 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें लगभग 800 ओपीडी मरीजों की चिकित्सक सीबीसी जांच कराने की सलाह दे रहे हैं।
कई मरीजों को बाहर करानी पड़ रही जांच
रिजेंट किट नहीं होने से हमर लैब में सीबीसी की ऑटोमेटिक जांच नहीं हो पा रही है। मशीन बंद पड़े हुए हैं। मैनुअली जांच में काफी समय लग रहा है। इस स्थिति में कई मरीज बाहर से अपनी सीबीसी जांच कराने को मजबूर हैं।
लिखा गया है पत्र
पिछले कुछ दिनों से रिजेंट किट नहीं होने से सीबीसी जांच प्रभावित है। मैनुअली जांच हो रही है। किट के लिए सीजीएमएससी को पत्र लिखा गया है। अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
डॉ. आरसी आर्या, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक