Rajyotsava 2024: राज्योत्सव में मंत्री नेताम बोले- विकसित छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग का हो अधिक योगदान
Rajyotsava 2024: प्रदेश के कृषि मंत्री नेताम ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के प्रयास से अस्तित्व में आया था छत्तीसगढ़ राज्य
अंबिकापुर। राज्योत्सव (Rajyotsava 2024) के जिला स्तरीय समारोह का रंगारंग आयोजन शहर के कलाकेंद्र मैदान में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। नेताम ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी के प्रयास से यह छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया है। नक्सल आतंक को पछाड़ कर आज छत्तीसगढ़ विकास के मॉडल के रूप में उभरा है। परिवर्तन के दौर में हमें अवसर मिला है और हमने विकास के मॉडल को पूरा किया है।
नेताम ने कहा कि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वयं का आवास, महतारी वंदन योजना के तहत माताओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं। मोदी की गारंटी पूरी हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासकीय योजनाओं के तहत लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
आज सरगुजा में एयरपोर्ट शुरू हो गया है, उड़ान सेवा भी जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर सरगुजा जिले को विकसित जिला बनाएंगे। विकसित छत्तीसगढ़ में सरगुजा सम्भाग का अधिक योगदान हो, यही हमारा प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल, विधायक सीतापुर रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
राज्योत्सव में मुख्य अतिथि रामविचार नेताम ने समस्त स्टालों का अवलोकन किया और हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्रियां प्रदान की। इसके अलावा विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। यहां लोगों को विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
राज्योत्सव में हमर पारा तुंहर पारा फेम छत्तीसगढ़ी लोक गायक सुनील मानिकपुरी द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। वहीं गायिका हिमांगी त्रिपाठी, गायक राहुल मण्डल, प्रियांशु मिश्रा, गायिका शताक्षी वर्मा ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।
इसके साथ ही नीरा यादव एवं सृष्टि भदौरिया द्वारा शास्त्रीय नृत्य, रामदल द्वारा शैला नृत्य, रिदम बैण्ड द्वारा प्रस्तुति, गौरव एण्ड टीम द्वारा ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति भी दी गई।
Hindi News / Ambikapur / Rajyotsava 2024: राज्योत्सव में मंत्री नेताम बोले- विकसित छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग का हो अधिक योगदान