Chhath puja 2024: 13 घाटों पर 225 पुलिसकर्मियों की लगी ड्यूटी
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल द्वारा यातायात व्यवस्था सहित घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में कुल 13 घाटों पर 225 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें सर्वाधिक खर्रा नदी घुनघुट्टा बांध एवं शंकरघाट रामानुजगंज रोड़ में लगभग 50-50 का बल तैनात किया गया है।Chhath Puja 2024: आस्था के साथ परंपरा का संगम, भिक्षाटन कर आज भी कई परिवार करते हैं छठ महापर्व
वाहनों के लिए रूट एडवाइजरी जारी
न्यू बस स्टैण्ड से रायपुर एवं रायगढ़ की ओर आने जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेंगी।न्यू बस स्टैण्ड से बनारस, वाड्रफनगर एवं मनेन्द्रगढ़ की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेंगी।
न्यू बस स्टैण्ड से प्रतापपुर की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें गांधीचौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, साईं कॉलेज, डिगमा, सरगवां होते हुए आना-जाना करेंगी।
न्यू बस स्टैण्ड से रामानुजगंज की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें गांधीचौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, सार्इं कॉलेज, डिगमा, सरगवां, चिखलाडीह, सिधमा, ककना होते हुए आना-जाना करेंगी।
शंकरघाट एवं घुनघुट्टा बांध की ओर आने जाने वाले चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रामानुजगंज से आने वाली यात्री बस एवं चारपहिया वाहन भकुरा नवापारा होते हुए सरगवां, सकालो निकलकर आएंगे।
लुचकी से दरिमा की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें एवं अन्य वाहनों का करजी चौक तथा नवानगर व दमाली से दरिमा की ओर से आने वाली बसों एवं अन्य वाहनों का मार्ग एयरपोर्ट तिराहा से परिवर्तित किया गया है।’
मालवाहक वाहनों का 7 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 8 नवंबर के प्रात: 10 बजे तक शहर या रिंग रोड में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
U-turn in unique case: पटवारी को रिश्वत देने कलेक्टर से उधार मांगने वाले ने लिया यू टर्न, कहा- बहकावे में आकर की शिकायत
वाहन पार्किंग की ये रहेगी व्यवस्था
- संजय पार्क के सामने चार पहिया वाहन पार्किंग।
- सूटन ढाबा के पास दोपहिया वाहन पार्किंग।
- खनिज बैरियर के पास पार्किंग।
- मोंटफोर्ट स्कूल के पास पार्किंग।
- घुनघुट्टा नदी के पास चारपाहिया वाहन पार्किंग।
- घुनघुट्टा नदी के पूर्व में दोपहिया वाहन पार्किंग।