scriptVideo: विधायक के बदले तेवर, कहा था- थप्पड़ मारने का अफसोस नहीं, अब बोले आवेश में हो गया, हुई सुलह | MLA's said- do not regret slapping, now said in a fit of rage | Patrika News
अंबिकापुर

Video: विधायक के बदले तेवर, कहा था- थप्पड़ मारने का अफसोस नहीं, अब बोले आवेश में हो गया, हुई सुलह

MLA slapping case: रामानुजगंज विधायक ने बयान जारी कर कहा कि मुझे इस घटना का अफसोस है, आवेश में आकर ये सब हो गया, बैंक कर्मचारियों व विधायक ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

अंबिकापुरApr 08, 2023 / 08:17 pm

rampravesh vishwakarma

MLA slapping case

MLA Vrihaspati Singh

अंबिकापुर. MLA slapping case: थप्पड़ कांड में रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह व सहकारी बैंक के कर्मचारियों के बीच घटना के 4 दिन बाद सुलह हो गई है। शनिवार को रामानुजगंज के सर्किट हाउस में विधायक व बैंक कर्मचारी मिले और विवाद सुलझाने की पहल की। इसके बाद बाद दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और मामले का शॉर्ट आउट हो गया। विधायक ने इस पूरी घटना पर अफसोस जताते हुए खेद व्यक्त किया है। उन्होंनेे कहा है कि भूलवश या आवेश में आकर यह सब कुछ हुआ, मुझे इस पर अफसोस है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने भी इसे लेकर खेद जताया है कि बैंक के बाहर भीड़ के कारण उनसे उनका संपर्क नहीं हो पाया और कन्फ्यूजन हो गया। इधर कर्मचारियों ने भी सोमवार से काम पर लौटने की बात कही है।

गौरतलब है कि रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने 3 अप्रैल को सहकारी बैंक रामानुजगंज के 2 कर्मचारियों को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए थे। इसके बाद सहकारी बैंक कर्मचारी संघ ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था। संभाग भर के कर्मचारी दो दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए थे।
इधर विधायक ने भी समर्थकों व किसानों के साथ सहकारी बैंक प्रबंधन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय आंदोलन किया। मामले को बढ़ता देख शनिवार को दोनों पक्षों ने सुलह की पहल की।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jwabe
विधायक ने बयान जारी कर कहा कि किसानों से शिकायत मिलने पर बैंक में पहुंचने के बाद आवेश वश मैंने कर्मचारियों से ऐसा व्यवहार कर दिया, मुझे दोनों पक्षों की बातें सुननी चाहिए थीं। मुझे इस पर अफसोस है, इस घटनाक्रम पर खेद व्यक्त करता हूं। कर्मचारियों से चर्चा हो गई है, अब इस मामले का पटाक्षेप हो गया है।

विधायक वृहस्पति के बिगड़े बोल, मंच से नेताम के लिए कहे ऐसे अमर्यादित शब्द जिन्हें हम लिख भी नहीं सकते


सोमवार से लौटेंगे काम पर
विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा खेद व्यक्त किए जाने के बाद सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने इसे आंदोलन की जीत बताया है। उन्होंने सोमवार से बैंक का कार्य प्रारंभ किए जाने की बात कही है। गौरतलब है कि मारपीट के बाद बैंक कर्मचारी 2 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए थे, इससे 100 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ था।

Hindi News / Ambikapur / Video: विधायक के बदले तेवर, कहा था- थप्पड़ मारने का अफसोस नहीं, अब बोले आवेश में हो गया, हुई सुलह

ट्रेंडिंग वीडियो