scriptCG Weather Update: रायपुर समेत कई जिलों में गिरा पारा, शीतलहर जैसे हालात | CG Weather Update: Mercury dropped in many districts | Patrika News
अंबिकापुर

CG Weather Update: रायपुर समेत कई जिलों में गिरा पारा, शीतलहर जैसे हालात

CG Weather Update: अंबिकापुर जिले में उत्तरी-पश्चिम दिशा से शुष्क हवाओं के आने का सिलसिला जारी है। पिछले 5-6 दिनों से सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

अंबिकापुरNov 24, 2024 / 09:42 am

Shradha Jaiswal

winter
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में उत्तरी-पश्चिम दिशा से शुष्क हवाओं के आने का सिलसिला जारी है। पिछले 5-6 दिनों से सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नवंबर में ही शीतलहर शुरू हो गई है। तापमान में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को मैनपाट का पारा 5 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, बलरामपुर जिले के सामरीपाट में तो 4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
ठंड बढ़ते ही छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मैनपाट में सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मैनपाट के सारे रिसॉर्ट व होटल बुक हैं। एडवांस बुकिंग चल रही है। होटल व रिसॉर्ट खाली न होने के कारण लोग खुले मैदान में आकर्षक तंबू लगाकर रह रहे हैं। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से दिन में भी लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, गुलाबी ठंड के बीच बदली हवा की दिशा…

CG Weather Update: अंबिकापुर का तापमान 8.4 डिग्री

बर्फीली हवा आने के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की रात अंबिकापुर का तापमान 8.4 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया है।

ये है अंबिकापुर का चार दिनों का तापमान

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

20 नवंबर 26.5 8.6 डिग्री

21 नवंबर 26.0 9.6 डिग्री

22 नवंबर 25.4 8.8 डिग्री

23 नवंबर 25.8 8.4 डिग्री

Hindi News / Ambikapur / CG Weather Update: रायपुर समेत कई जिलों में गिरा पारा, शीतलहर जैसे हालात

ट्रेंडिंग वीडियो