script21 लाख रुपए लेकर भी महिला ने नहीं की जमीन की रजिस्ट्री, दूसरे के नाम पर निकली जमीन, पुलिस ने भेजा जेल | Land fraud: Women did not registed land to taking 21 lakh Rupees | Patrika News
अंबिकापुर

21 लाख रुपए लेकर भी महिला ने नहीं की जमीन की रजिस्ट्री, दूसरे के नाम पर निकली जमीन, पुलिस ने भेजा जेल

Land fraud: जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 21 लाख की धोखाधड़ी करने वाले महिला गिरफ्तार, 33 लाख रुपए में हुआ था जमीन का सौदा, बाद में पता चला कि उक्त जमीन किसी और के नाम पर की जा चुकी है रजिस्ट्री

अंबिकापुरMay 25, 2023 / 08:23 pm

rampravesh vishwakarma

Land fraud

Land fraud women arrested by police

अंबिकापुर. Land fraud: एक महिला ने दूसरी महिला से 21 लाख रुपए लेने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं की। जब पीडि़ता ने मामले में छानबीन की तो पता चला कि जिस जमीन का उसने सौदा किया है, वह जमीन पहले ही किसी और व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री की जा चुकी है। ठगी का एहसास होने पर उसने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत कार्रवाई कर गुरुवार को जेल दाखिल कर दिया है।

शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनारस मार्ग निवासी चंद्रकांति भगत ने गांधीनगर निवासी लता खुंटे नामक महिला से 19 डिसमिल जमीन खरीदने की बात की थी। दोनों के बीच 33 लाख रुपए में जमीन का सौदा तय हुआ था। चंद्रकांति ने जमीन खरीदने के लिए 5 लाख रुपए अग्रिम राशि के रूप में नोटरी के समक्ष अनुबंध करने के बाद दिए थे।
इसके बाद लता खुंटे द्वारा जमीन की चौहद्दी एवं अनुमति लेने की बात कहकर पुन: 16 लाख रुपए चंद्रकांति से ले ली थी। कुल रकम २१ लाख लेने के बाद भी वह जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रही थी। आए दिन वह जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर टालमटोल कर रही थी।
चंद्रकांति को जब शक हुआ तो उसने जमीन के संबंध में पूछताछ कराई। इसमें पता चला कि जिस जमीन का उसने सौदा किया है उक्त जमीन किसी और के नाम रजिस्ट्री हो चुकी है। इसके बाद पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी।

महिला तहसीलदार को बंधक बनाकर अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी में की तोडफ़ोड़, पुलिस ने बल प्रयोग कर छुड़ाया


पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी लता खुंटे के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी लता खुंटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल दाखिल कर दिया है।

अमृत भारत स्टेशन स्कीम: अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, इन सुविधाओं का होगा विस्तार


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, उप निरीक्षक विजय दुबे, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, आरक्षक अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द्र सिंह, उमाशंकर साहू, पवन यादव व सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / 21 लाख रुपए लेकर भी महिला ने नहीं की जमीन की रजिस्ट्री, दूसरे के नाम पर निकली जमीन, पुलिस ने भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो