इंस्टा पर महिला बना रही थी रिल्स, पति ने फटकार लगाते हुए छीना मोबाइल तो लगा ली फांसी
CG Goat theft: घटना के 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से शुक्रवार को आधे दर्जन से अधिक लोग एएसपी के पास पहुंचे और बकरा ढूंढने की गुहार लगाई। रघुनाथपुर निवासी सुरेश गुप्ता के बकरे ‘शेरू’ को 8 फरवरी की सुबह लगभग 7.30 बजे कार (सीजी 07 सीपी 1177) में आकर कुछ लोग चोरी कर ले गए। इसकी तत्काल सूचना पुलिस चौकी रघुनाथपुर में दर्ज कराई गई। बकरा चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसे पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।