सरगुजा औषधि विक्रेता संघ ने शिकायत में बताया है कि सरगुजा में पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर आलोक मौर्या द्वारा स्थानीय दवा विक्रेताओं से नया लाइसेंस, लाइसेंस के नवीनीकरण व औचक निरीक्षण के नाम पर भयादोहन कर रुपए की अवैध वसूली की जाती है। इससे दवा विक्रेताओं में रोष व्याप्त है।
कार्रवाई की मांग
सरगुजा औषधि विक्रेता संघ ने नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन केडी कुंजाम से मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर दोषी ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि यहां के दवा विक्रेता भयमुक्त होकर अपना व्यवसाय कर सकें। शिकायत करने वालों में संघ के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।
स्वीच ऑफ था मोबाइल
इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर आलोक मौर्या का पक्ष जानने उनके मोबाइल नंबर 9044417254 पर 3-4 बार कॉल किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था। ऐसे में उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।