बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी चौकी के अंतर्गत ग्राम नवाडीह में मंगलवार को ग्रामीण ओंकारनाथ मरकाम के घर में 2 लोग पहुंचे। यहां उन्होंने ओंकारनाथ को दुख-तकलीफ दूर कर देने एवं भविष्यवाणी बताने का झांसा दिया और बदले में 15 हजार रुपए ठग लिए।
जब ग्रामीण को ठगे जाने का एहसास हुआ तो तत्काल उसने इसकी सूचना तातापानी चौकी प्रभारी टिकेश्वर यादव को दी। फिर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के तत्काल निर्देश पर रामानुजगंज थाना एवं साइबर टीम की मदद से रामानुजगंज के एनीकट के पास आमंत्रण धर्मशाला में रुके दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
आरोपी संतोष लालदेव पिता बैजनाथ लाल देव उम्र 39 वर्ष जिला दरभंगा एवं उसके नाबालिग साथी के विरुद्ध धारा 420, 34 एवं चमत्कारिक औषधिक उपचार अधिनियम 1954 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई।
CG Election 2023: नड्डा बोले- भूपेश बघेल ने सत्ता के लिए सट्टा घोटाला तक कर दिया, मंच से अफसरों को दी ये चेतावनी
कार्रवाई में ये रहे शामिलपुलिस ने एक आरोपी को जेल जबकि दूसरे को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी टिकेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक प्रीति साहू, अमर साय, अनूप मंडल व रविंद्र चौधरी सक्रिय रहे।