पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ माझापारा की है। 11 दिसंबर की सुबह 14 वर्षीय 10वीं की छात्रा साइकिल से स्कूल जाने शासकीय हाई स्कूल असोला के लिए निकली थी। वह स्कूल से शाम को घर वापस नहीं लौटी तो परिजन ने सहेली से उसके बारे में पता किया तो किसी ने कुछ नहीं बताया।
(Girls missing) दूसरे दिन परिजन स्कूल पहुंचे और जानकारी ली तो शिक्षक ने बताया कि वह स्कूल नहीं आई है। परिजन ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने का मामले में धारा ३६३ के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छात्र ने बताई पूरी घटना
दूसरी घटना दरिमा थाना क्षेत्र की है। 13 दिसंबर को 14 वर्षीय एक छात्रा अपनी चचेरी बहन के साथ दरिमा स्कूल में पढऩे गई थी। वह शाम को स्कूल से घर नहीं लौटी। शाम को परिजन जब छात्रा की तलाश करने निकले तो रास्ते में स्कूल का ही विद्यार्थी बुला यादव मिला।
उसने उन्हें बताया कि स्टाप डेम के पास गांव का ही भोला यादव आपकी पुत्री का स्कूल बैग छीन कर फेंक दिया और उसे जबरन अपने साथ ले गया है। छात्रा के परिजन ने इसकी शिकायत दरिमा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 व 366 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in ambikapur