scriptफाइनेंस कंपनी के 62.19 लाख रुपए किए थे गबन, पूर्व मैनेजर गिरफ्तार, सहायक मैनेजर फरार | Big scam: Former manager arrested in 62.18 lakh Rs scam case | Patrika News
अंबिकापुर

फाइनेंस कंपनी के 62.19 लाख रुपए किए थे गबन, पूर्व मैनेजर गिरफ्तार, सहायक मैनेजर फरार

Big scam: अगस्त 2023 से जनवरी 2024 तक दोनों ने मिलकर कंपनी को लगाई थी बड़ी चपत, कंपनी द्वारा दोनों को निलंबित कर दर्ज कराई गई थी एफआईआर

अंबिकापुरMar 24, 2024 / 09:06 am

rampravesh vishwakarma

फाइनेंस कंपनी के 62.19 लाख रुपए किए थे गबन, पूर्व मैनेजर गिरफ्तार, सहायक मैनेजर फरार

Former manager arrested

अंबिकापुर. Big scam: आरोहण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रांच के पूर्व शाखा प्रबंधक व सहायक शाखा प्रबंधक द्वारा 62.18 लाख रुपए गबन कर लिया गया था। मामला सामने आने के बाद दोनों को कंपनी द्वारा निलंबित कर दिया गया था। वहीं कंपनी ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

आरोहण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रांच अम्बिकापुर के पूर्व शाखा प्रबंधक अक्षय कुमार टण्डन एवं पूर्व सहायक शाखा प्रमुख लक्ष्मण यादव द्वारा 1 अगस्त 2023 से 26 जनवरी 2024 तक कंपनी के 62.18 लाख रुपए हेराफेरी कर गबन कर लिया गया था।
कंपनी को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने दोनों को निलंबित कर दिया गया था। वहीं कंपनी के वर्तमान शाखा प्रबंधक रीरादास मानिकपुरी ने मामले की रिपोर्ट 22 मार्च को मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवचना शुरू कर दी थी।

मॉडिफाइड जीप की टक्कर से कॉलरीकर्मी की मौत, टक्कर मारकर बोला- जिंदा है या मर गया, फिर हुआ फरार


पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
विवेचना के दौरान पुलिस ने पूर्व शाखा प्रबंधक अक्षय कुमार टण्डन उम्र 27 वर्ष निवासी भुंईगांव थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार किया है। वहीं सहायक शाखा प्रबंधक फरार है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / फाइनेंस कंपनी के 62.19 लाख रुपए किए थे गबन, पूर्व मैनेजर गिरफ्तार, सहायक मैनेजर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो