scriptबीच शहर में घर से 2 लाख की चोरी, आचार संहिता में चोरों ने पुलिस को दी एक और चुनौती | 2 lakh theft in city's house | Patrika News
अंबिकापुर

बीच शहर में घर से 2 लाख की चोरी, आचार संहिता में चोरों ने पुलिस को दी एक और चुनौती

पुलिस की रात्रि गश्त की चोरों ने खोली पोल, मकान में ताला लगाकर परिवार सहित शासकीय कर्मी गया था बिलासपुर

अंबिकापुरOct 31, 2018 / 08:36 pm

rampravesh vishwakarma

Theft

Scatered things

अंबिकापुर. शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव का दावा करने वाली पुलिस को चोरों ने फिर चुनौती दी है। शहर के बीच चोरी की वारदात को अंजाम देकर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है। ब्रम्ह रोड स्थित जल संसाधन विभाग के कर्मचारी के सूने मकान से चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के 2 लाख से अधिक के जेवरात पार कर दिए। इसके साथ ही ३ हजार रुपए नकदी भी चोर ले गए।

शहर के ब्रह्म रोड निवासी मुकेश वर्मा जल संसाधन विभाग में कार्यरत है। शनिवार को वे परिवार सहित मकान में ताला लगाकर काम से बिलासपुर गए थे। मंगलवार की रात 8 बजे सभी वापस लौटे तो मकान का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वह अंदर जाकर देखे तो 5 कमरों में लगा ताला टूटा हुआ था।
भीतर घुसे तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि उनके घर में चोरी हुई है। चोरों ने आलमारी का लॉक तोड़ कर सोने की चेन, झुमका, कंगन, मांगटिका, नथिया व चांदी का कटोरा व सिक्का सहित 3 हजार रुपए नगद पार कर दिया। वहीं परिवार वालों ने चोरी गए जेवरों का अनुमानित मूल्य 2 लाख रुपए बताया गया।
बुधवार की सुबह मुकेश के बड़े भाई सेवानिवृत प्रधानपाठक ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कमरे में बिखरा था सारा सामान
घर सूना होने के कारण अज्ञात चोरों ने बड़े ही आराम से घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर सारा सामान कमरे में बिखेर दिया था। चोर सारा कीमती सामान को छांट कर अपने साथ ले गए हैं। बाकी सामान को कमरे में तितर बितर कर दिया।

Hindi News / Ambikapur / बीच शहर में घर से 2 लाख की चोरी, आचार संहिता में चोरों ने पुलिस को दी एक और चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो