ऐसे में तेज धूप में घंटों इंतजार के बाद भी जब वैक्सीन नहीं लगी तो लोगों का गुस्सा फूट पडा और यहां पर हंगामा होने लगा। यहां आए बुजुर्गों ने बताया कि जब वैक्सीन नहीं थी तो बुलाया क्यों था। यहां पर पुलिस को बुलाकर मामला शांत करवाया गया।
इधर, काला कुआं स्थित सेटेलाइट अस्पताल में दोपहर बारह बजे से पहले ही कोविशील्ड की वैक्सीन की खत्म हो गई। इसके बाद अस्पताल का दरवाजा बंद कर दिया गया। इससे लोग गुस्सा हो गए। यहां पर दूर दूर से लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचें। यहां पर भी पुलिस ने लोगो ंको समझाइश कर मामला शांत करवाया। स्कीम नंबर दस बी से आए ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि वो सुबह से यहां आए हुए हैं जब नंबर आया तो वैक्सीन खत्म हो गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर आज ही वैक्सीन लगने का मैसेज आया था। इधर लादिया निवासी महिला उगंती देवी ने बताया कि कोविशील्ड आज ही लगनी थी अब खत्म हो गई है अब कब लगेगी यह पता नहीं। गर्मी में आने में परेशानी होती है। इधर, अस्पताल प्रशासन का कहना था कि वैक्सीन की डोज कम आई है जबकि लोग ज्यादा आ गए हैं।ऐसे में सभी को वैक्सीन लगवाना संभव नहीं है।