अक्षय जैन ने फर्स्ट रैंक लाकर बढ़ाया पाली का मान, जोधपुर की पूजा की 10वीं रैंक
हालांकि सरिस्का प्रशासन बाघिन एसटी-12 के शावकों की पुष्टि नहीं कर रहा, लेकिन बाघिन एवं संभावित शावकों की निगरानी पर पैनी नजर रख रहा है। इसी कारण वनकर्मियों की दो टीमें नियुक्त किए जाने की चर्चा है। इनमें एक टीम दिन व दूसरी टीम रात को बाघिन की मॉनिटरिंग में जुटी है।
अभी बाघों का कुनबा 28
सरिस्का में अभी बाघों का कुनबा 28 है, यदि बाघिन एसटी-12 के फिर से शावकों के जन्म देने की बात सही हुई तो जल्द ही सरिस्का में बाघों के शावकों की संख्या बढ़ सकती है। बाघिन एसटी 12 बाघिन 10 की बेटी है, जिसे रणथम्भोर टाइगर प्रोजेक्ट से शिफ्ट किया गया था।
गजेंद्र सिंह शेखावत को राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक, अब 2 अगस्त को होगी सुनवाई
पूर्व की घटना से लिया सबक
पूर्व में बाघिन एसटी-10 ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसकी सरिस्का प्रशासन ने पुष्टि भी की, लेकिन बाद में उन शावकों की मौत हो गई। इस कारण सरिस्का प्रशासन इस बार नए शावकों की ेपुष्टि में जल्दबाजी नहीं कर रहा।