scriptएक दशक से जमीन खाली रहने से हो रही थी बंजर, इस बार कुएं व बोरिंग के पानी से लहलहा रही फसल | Patrika News
अलवर

एक दशक से जमीन खाली रहने से हो रही थी बंजर, इस बार कुएं व बोरिंग के पानी से लहलहा रही फसल

मानसून की मेहरबानी से क्षेत्र के बिधोता वाली नदी में पानी की आवक से बढ़ा जल स्तर

अलवरNov 24, 2024 / 07:47 pm

Ramkaran Katariya

सकट. कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में मानसून की बेरुखी के चलते भूजल स्तर इतना गिर चुका था कि एक दशक से कस्बा सहित आसपास के गांवों में कुएं व बोरिंगों का पानी सूख गया था। इससे किसानों की फसलों की सिंचाई तो दूर की बात, गांवों में पेयजल की समस्या बनी हुई थी। पानी की कमी से गांवों में दिनोंदिन भूमि बंजर होती जा रही थी, लेकिन इस साल मानसूनी बारिश के चलते नदी नालों में पानी की आवक से जोहड़, एनिकट आदि जल स्रोत लबालब हो जाने से सूखे कुओं व बोरिंग में भी पानी का स्तर बढ़ गया। इससे किसानों में उत्साह है। अब खेतों में फसल लहलहा रही है।
मानसून की मेहरबानी के चलते इस साल सकट बिधोता वाली नदी में पानी की आवक खूब हुई और नदी के कई दिनों तक चलने से दर्जनों एनिकट पानी से लबालब होकर छलक पड़े थे। इससे कस्बा सहित आसपास के कई गांगों में पानी के अभाव में एक दशक से सूखे कुएं व बोरिंग में भूमि का जल स्तर बढ़ने से नीर छलक आया है। ऐसे में किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध हो गया। पानी के अभाव में रबी की फसलों के समय कई वर्षों से खाली व वीरान पड़े रहने वाले खेतों में अब रबी की फसल गेहूं, चना, जौ, सरसों की फसल लहलहाने लगी है। इससे किसानों में खुशी की लहर है। किसानों का कहना है कि फसलों की सिंचाई के लिए पानी आसानी से मिलने लगा है।
ग्रामीणों को मिला पेयजल समस्या से निजात

लगातार बारिश की कमी व भूजल स्तर गिरने से गांवों में लगे हैण्डपंप व नलकूप नाकारा हो गए थे, लेकिन इस बार अच्छी बारिश होने से नदी नालों में बहे पानी से लबालब हुए जोहड़, तालाब व एनिकट के चलते भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होने से कुओं, हैण्डपम्प व बोरिंग में पानी की आवक होने से लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिली है। इस साल बारिश खूब हुई। सरपंच मुकेश ने बताया कि जलस्तर बढ़ जाने से कई वर्षों से पानी के अभाव में सूखे पड़े कुओं व बोरिंगों में पानी भर गया। इससे किसानों को पानी की समस्या से निजात मिलने के साथ ही फसलों की पैदावार होने से लाभ मिलेगा।

Hindi News / Alwar / एक दशक से जमीन खाली रहने से हो रही थी बंजर, इस बार कुएं व बोरिंग के पानी से लहलहा रही फसल

ट्रेंडिंग वीडियो