अलवर. जिले का तापमान अब लोगों को बेहाल करने लगा है। इससे जिला अस्पताल में गर्मी जनित बीमारियों के मरीज आने शुरू हो गए हैं। इसमें जुकाम-खांसी, वायरल बुखार व उल्टी-दस्त के मरीज शामिल हैं। वहीं आगे वाले दिनों में भीषण गर्मी की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में गर्मीजनित बीमारियों के रोगी बढऩे की संभावना है। चिकित्सकों के अनुसार तापमान के 40 डिग्री पर पहुंचने के साथ अस्पताल में मरीजों की संख्या प्रभावित होती है। इसके साथ ही तापमान के 45 डिग्री पर पहुंचने के साथ ही लू-तापघात का खतरा भी बढ़ जाएगा।
अलवर•Apr 22, 2023 / 11:56 am•
jitendra kumar
गर्मी कर रही बेहाल, डायरिया के मरीज आने शुरू
Hindi News / Alwar / गर्मी कर रही बेहाल, डायरिया के मरीज आने शुरू