scriptगर्मी कर रही बेहाल, डायरिया के मरीज आने शुरू | The heat is unwell, patients of diarrhea start coming | Patrika News
अलवर

गर्मी कर रही बेहाल, डायरिया के मरीज आने शुरू

अलवर. जिले का तापमान अब लोगों को बेहाल करने लगा है। इससे जिला अस्पताल में गर्मी जनित बीमारियों के मरीज आने शुरू हो गए हैं। इसमें जुकाम-खांसी, वायरल बुखार व उल्टी-दस्त के मरीज शामिल हैं। वहीं आगे वाले दिनों में भीषण गर्मी की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में गर्मीजनित बीमारियों के रोगी बढऩे की संभावना है। चिकित्सकों के अनुसार तापमान के 40 डिग्री पर पहुंचने के साथ अस्पताल में मरीजों की संख्या प्रभावित होती है। इसके साथ ही तापमान के 45 डिग्री पर पहुंचने के साथ ही लू-तापघात का खतरा भी बढ़ जाएगा।

अलवरApr 22, 2023 / 11:56 am

jitendra kumar

गर्मी कर रही बेहाल, डायरिया के मरीज आने शुरू

गर्मी कर रही बेहाल, डायरिया के मरीज आने शुरू

लू-तापघात के मरीजों के लिए इंतजाम अभी अधूरे
गर्मी कर रही बेहाल, डायरिया के मरीज आने शुरू

अलवर. जिले का तापमान अब लोगों को बेहाल करने लगा है। इससे जिला अस्पताल में गर्मी जनित बीमारियों के मरीज आने शुरू हो गए हैं। इसमें जुकाम-खांसी, वायरल बुखार व उल्टी-दस्त के मरीज शामिल हैं। वहीं आगे वाले दिनों में भीषण गर्मी की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में गर्मीजनित बीमारियों के रोगी बढऩे की संभावना है।
चिकित्सकों के अनुसार तापमान के 40 डिग्री पर पहुंचने के साथ अस्पताल में मरीजों की संख्या प्रभावित होती है। इसके साथ ही तापमान के 45 डिग्री पर पहुंचने के साथ ही लू-तापघात का खतरा भी बढ़ जाएगा। ऐसे में रोगियों के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड बनाकर विशेष इंतजाम किए जाते हैं।
अस्पताल प्रशासन कर रहा गर्मी बढऩे का इंतजार : समान्य अस्पताल में गर्मी के दिनों में अलग से लू-तापघात वार्ड बनाया जाता है। ताकि विशेष परिस्थिति में मरीज को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके है। इसके लिए हर बार सामान्य अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में अलग से लू-तापघात वार्ड बनाया जाता है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक लू-तापघात वार्ड शुरू नहीं किया गया है। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लू-तापघात के रोगियों के लिए अस्पताल में इंतजाम पूरे हैं, जैसे ही रोगियों का आना शुरू होगा। वैसे ही अलग से वार्ड की व्यवस्था कर दी जाएगी।
https://youtu.be/Ge3Ke2IQ5iM

Hindi News / Alwar / गर्मी कर रही बेहाल, डायरिया के मरीज आने शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो