scriptRajasthan News: भिवाड़ी एसपी लोकेशन ट्रेस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत, निलंबित SI को मिला नोटिस | Rajasthan Bhiwadi SP Jyeshtha Maitrei Location Trace Case Five policemen reinstated location | Patrika News
अलवर

Rajasthan News: भिवाड़ी एसपी लोकेशन ट्रेस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत, निलंबित SI को मिला नोटिस

Bhiwadi SP Location Trace Case: पुलिस अधीक्षक की लोकेशन ट्रेस का मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया। मामले की जांच हुई। तिजारा डीएसपी शिवराज और आईजी अजयपाल लांबा ने अलग अलग जांच कराई।

अलवरNov 17, 2024 / 01:19 pm

Anil Prajapat

Bhiwadi SP Jyeshtha Maitrei
IPS Jyeshtha Maitrei News : भिवाड़ी। पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी की लोकेशन ट्रेस मामले में आरोपी पांच पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया गया है। एक पुलिसकर्मी को पूर्व में बहाल किया जा चुका है। मामले में एसआई श्रवण जोशी अभी भी निलंबित है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में पुलिस अधीक्षक की लोकेशन ट्रेस करने का मामला उजागर हुआ था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एसआई श्रवण जोशी सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी की लोकेशन ट्रेस का मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया। मामले की जांच हुई। तिजारा डीएसपी शिवराज और आईजी अजयपाल लांबा ने अलग अलग जांच कराई। जांच में लोकेशन ट्रेस मामले की पुष्टि हुई।
अब जाकर उक्त मामले में शामिल हैड कांस्टेबल अवनेश, कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, रोहताश को बहाल कर दिया गया है, इन्हें 17 सीसीए का नोटिस दिया गया है। वहीं श्रवण जोशी अभी निलंबित है उसे 16 सीसीए का नोटिस दिया गया है। मामले में कांस्टेबल भीम को पहले ही बहाल किया जा चुका है। बहाल किए गए पुलिसकर्मियों पर लोकेशन ट्रेस मामले को दबाकर रखने का आरोप है।

मामले को दबाकर रखने की कोशिश

पुलिस अधीक्षक की लोकेशन डेढ़ दर्जन बार निकालना बहुत बड़ा अपराध है। किसी की निजता के उल्लंघन का मामला है। जासूसी के मामले में सत सजा का प्रावधान है। अब इस मामले को दबाने का प्रयास हो रहा है। मामले की असल वजह उजागर नहीं हो रही है। किसके इशारे पर लोकेशन ट्रेस हुई, लोकेशन ट्रेस कराने का उद्देश्य क्या था, उक्त मामले को दबाने का प्रयास हो रहा है।
यह भी पढ़ें

कौन हैं सौम्या झा? जिनके एक आदेश के बाद राजस्थान में हुआ थप्पड़ कांड और मच गया बवाल

राजनीति से जोड़ा

लोकेशन ट्रेस के मामले को दबाने और मामले को भ्रमित करने के लिए लोकेशन ट्रेस को प्रदेश के बड़े राजनीतिक घराने से भी जोड़ने का प्रयास किया। इस तरह की अफवाह फैलाई गई कि किसी बड़े नेता ने अपने बेटे का रिश्ता तय करने के लिए पुलिस अधीक्षक पर नजर रखवाई। इसका उद्देश्य या तो मामला दब जाए या बड़े स्तर से पुलिस अधीक्षक के ऊपर ही कार्रवाई कराना था। इस बीच पुलिस अधीक्षक के तबादले का भी इंतजार किया लेकिन जासूसी कराने वालों का कोई दांव सही नहीं बैठा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के जिस जिले में नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा थप्पड़, जानें वहां के पुलिस कप्तान कौन?

दो बड़ी घटना और लोकेशन ट्रेस शुरू

पुलिस अधीक्षक की लोकेशन ट्रेस करने के लिए बड़े मौके की तलाश की गई। जैसे ही क्षेत्र में 22 अगस्त को आतंकी पकड़े गए और 23 अगस्त को आभूषण कारोबारी की हत्या हुई, लोकेशन ट्रेस कराई जाने लगी। दोनों ही मामले प्रदेश में चर्चित हो गए। मामले की छानबीन में लगी पुलिस टीम की लोकेशन निकालना शुरू हुआ। इस तरह लोकेशन निकालने के लिए बड़े मौके का इंतजार किया गया।

Hindi News / Alwar / Rajasthan News: भिवाड़ी एसपी लोकेशन ट्रेस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत, निलंबित SI को मिला नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो