scriptअलवर और भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, AQI खतरनाक श्रेणी में पहुंचा | Patrika News
अलवर

अलवर और भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, AQI खतरनाक श्रेणी में पहुंचा

Alwar AQI Today: अलवर और भिवाड़ी में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। सोमवार को अलवर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 225 पर पहुँच गया है, जबकि भिवाड़ी का AQI दोपहर में 442 के खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है।

अलवरNov 18, 2024 / 12:03 pm

Rajendra Banjara

Alwar AQI Today: अलवर और भिवाड़ी में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। सोमवार को अलवर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 225 पर पहुँच गया है, जबकि भिवाड़ी का AQI दोपहर में 442 के खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है। इन क्षेत्रों में बढ़ते स्मॉग के कारण अलवर शहर दिन भर धुंध की चादर में लिपटा नज़र आ रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदूषण को कम करने के लिए प्रशासन एंटी-स्मॉग गन से पूरे दिन पानी का छिड़काव कर रहा है ताकि हवा में मौजूद हानिकारक कणों को नियंत्रित किया जा सके। इसके साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और प्रदूषण से बचने के उपाय अपनाएं।

Hindi News / Alwar / अलवर और भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, AQI खतरनाक श्रेणी में पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो