प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव जागीवाड़ा में कंट्रोल रूम से पारिवारिक कलह की मिली सूचना के आधार पर रात्रि गश्त कर रहे मुंडावर थाना के सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप बैरवा मय जाब्ता जागीवाड़ा गांव पहुंचे, जहां पर पारिवारिक कलह चल रहा था, जिसमें पीहर पक्ष (बहरोड़ थाना क्षेत्र के) व ससुराल पक्ष (मुंडावर थाना क्षेत्र का गांव जागीवाड़ा में) आपस में झगड़ा कर रहे थे, पुलिस ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमें मुंडावर थाना के सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप बैरवा व कॉन्स्टेबल शिवरतन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ततारपुर सहित अन्य थानों व क्यूआरटी टीम जागीवाड़ा गांव पहुंची और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य फरार हो गए। नीमराना वृताधिकारी हरीराम कुमावत ने बताया मामले की जांच जारी है। पुलिस उक्त लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा में मारपीट का मामला दर्ज करेगी। वहीं दोनों घायलों का अलवर के सामान्य चिकित्सालय में इलाज जारी है।