scriptओलंपिक खेलों का आगाज 23 से, आवेदन में पिछड़ा शहरी क्षेत्र | Olympic Games start from 23, backward urban area in application | Patrika News
अलवर

ओलंपिक खेलों का आगाज 23 से, आवेदन में पिछड़ा शहरी क्षेत्र

जिले में ओलंपिक खेलों के लिए अब तक 97 हजार 584 पंजीयनओलंपिक खेलों का आगाज 23 से, आवेदन में पिछड़ा शहरी क्षेत्र
 
अलवर. राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को परखने के लिए ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों की शुरूआत की। सरकार की ओर से यह खेल जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होने थे, लेकिन किसी कारणवश इनको स्थगित कर दिया गया। अब यह खेल 23 जून से शुरू होने जा रहे हैं।
 
 

अलवरJun 12, 2023 / 11:33 am

jitendra kumar

ओलंपिक खेलों का आगाज 23 से, आवेदन में पिछड़ा शहरी क्षेत्र

ओलंपिक खेलों का आगाज 23 से, आवेदन में पिछड़ा शहरी क्षेत्र

अलवर. राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को परखने के लिए ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों की शुरूआत की। सरकार की ओर से यह खेल जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होने थे, लेकिन किसी कारणवश इनको स्थगित कर दिया गया। अब यह खेल 23 जून से शुरू होने जा रहे हैं। ओलंपिक खेलो के लिए खिलाड़ी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। वर्तमान में विभाग की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के लिए जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से 97584 पंजीयन हो चुके हैं। प्रदेश में बात की जाए तो अलवर का पंजीयन में 10 वां स्थान है। वहीं ग्रामीण ओलंपिक पंजीयन में अलवर का 25 वां स्थान है। साथ ही पंजीयन की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में होनी है। एक वार्ड स्तर पर, जिला स्तर पर व तीसरा राज्य स्तर पर।
गांवों के आवेदन शहर से अधिक

ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों में ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों ने शहरी अंचल के खिलाड़ियों से अधिक आवेदन किए हैं। शहरी क्षेत्र में 27790 पुरुष व 12915 महिलाओं ने पंजीयन किया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो 35056 पुरुष व 21823 महिला खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। इसमें शहर के कुल 40705 व ग्रामीण क्षेत्र से 56584 खिलाड़ियों ने आवेदन किए हैं।गांवों व शहरों के ओलंपिक खेल साथ होंगे।
शहरी ओलम्पिक खेलों में पंजीयन 15 तक

जिले में आयोजित होने वाले ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का पंजीयन 15 जून तक होगा। खेलों को आयोजित कराने के लिए लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। ग्रामीण ओलंपिक खेलों में अलवर का 25 वां स्थान है।
अंजना शर्मा, कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी।

ये होंगे खेल

ओलम्पिक खेलों में टेनिस, खो-खो, एथलेटिक्स में 100, 200 व 400 मीटर दौड़, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल व वॉलीबॉल खेल होंगे।

ब्लॉक वार पंजीयन की स्थिति
शहर पुरुष महिला कुल

बानसूर 2809 1597 4316

अलवर 3096 1836 4132

लक्ष्मणगढ़ 1836 903 3739

खेरली 1909 829 2738

राजगढ़ 1675 760 7243

किशनगढ़बास 1605 760 2365
रामगढ़ 1812 575 2387

तिजारा 1412 611 2023

थानागाजी 1506 531 2023

भिवाड़ी 1369 1000 2369

बहरोड़ 1288 737 2025

खैरथल 2085 910 2995

बड़ौदामेव 1036 616 1652
नीमराणा 1238 401 1639

कोटकासिम 915 452 1365

गोविंदगढ़ 766 377 1143

बहादुरपुर 616 419 1035

टपुकड़ा 442 357 799

बर्डोद 439 173 612

ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन
पंचायत पुरुष महिला कुल

राजगढ़ 6208 4820 11028

बानसूर 4923 4372 9295

थानागाजी 445 3266 7723

रामगढ़ 2364 972 3336

मालाखेड़ा 2013 1174 3187

कठूमर 2023 982 3005
रैणी 1765 1127 2892

उमरैण 1710 834 2544

कोटकासिम 1360 853 2213

तिजारा 1532 456 1988

बहरोड़ 1209 754 1963

मंडावर 1381 514 1895

लक्ष्मनगढ़ 1269 482 1751
किशनगढ़बास 1082 442 1524

नीमराणा 957 505 1462

गोविन्दगढ़ 921 341 1262

भनोकर 3 0 3

Hindi News / Alwar / ओलंपिक खेलों का आगाज 23 से, आवेदन में पिछड़ा शहरी क्षेत्र

ट्रेंडिंग वीडियो