scriptथोक में लाल प्याज की कीमत घटी, खुदरा के दाम निकाल रहे आंसू | Patrika News
अलवर

थोक में लाल प्याज की कीमत घटी, खुदरा के दाम निकाल रहे आंसू

मालाखेड़ा फल-सब्जी मंडी में 1300 रुपए प्रति मण बिक रहा लाल प्याज। शुरुआती दौर में बिका था 2000 रुपए प्रति मण, किसानों को हो रहा आर्थिक नुकसान

अलवरNov 27, 2024 / 07:40 pm

Ramkaran Katariya

मालाखेड़ा. कस्बे की फल-सब्जी मंडी में इन दोनों लाल प्याज की आवक खूब हो रही है। प्रतिदिन एक हजार कट्टे लाल प्याज बिक्री के लिए आ रहे है। क्षेत्र में लाल प्याज का उत्पादन अधिक हुआ है, लेकिन शुरुआती दौर में जहां लाल प्याज के दाम 1800 से 2000 रुपए प्रति मण था, वह अब घटकर 1300 रुपए प्रति मण ही रह गए है।
इसे लेकर किसानों में चिंता भी है और आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। किसानों को प्रति मण 700 रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है। लाल प्याज के दाम और गिरने की आशंका में अधिकतर किसान कच्ची-पक्की प्याज को बेचकर पैसा कमाने के चक्कर में लगे हुए है। दुकानदार लालाराम सैनी, भूप सिंह ,विजय सिंह, बबली सैनी आदि ने बताया कि फल-सब्जी मंडी मालाखेड़ा से लाल प्याज की खूब आवक हो रही है।
मंडी से भेजा जा रहा है अन्य राज्यों में

यहां का लाल प्याज पंजाब, हरियाणा, गुजरात, पांडिचेरी, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, नई दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में भेजे जा रहे है। इधर प्याज व्यापारियों का कहना है कि प्याज की गुणवत्ता के अनुसार किसानों को उपज का मूल्य दिया जा रहा है, लेकिन जल्दबाजी में किसान कच्ची प्याज ला रहे हैं, जिसका दाम अब घटकर 1300 रुपए प्रति मण तक ही रह गया है। किसानों का कहना है कि पिछले पखवाड़े के चलते वर्तमान समय में लाल प्याज के दाम कम हो गए हैं। फिर भी किसान को इस फसल की बेचने की मजबूरी बनी हुई है। इसका मुख्य कारण लाल प्याज की अधिक उत्पादन और कच्ची प्याज को बेचने लाना माना जा रहा है।
खुदरा भाव नहीं हो रहे कम

लाल प्याज के दाम भले ही थोक में कम हो गए, लेकिन सब्जी मंडी में इनके दामों में कोई खास गिरावट नहीं देखी जा रही है। अब भी खुदरा भाव में प्याज के दाम 50 से 80 रुपए प्रति किलों के भाव से बेचे जा रहे हैं। जिससे आमजन की थाली में अभी प्याज का स्वाद पूरी तरह से नहीं पहुंच पा रहा है। बाहर के व्यापारी यहां से माल खरीदकर ले जाने से खुदरा भाव कम नहीं हो रहा।

Hindi News / Alwar / थोक में लाल प्याज की कीमत घटी, खुदरा के दाम निकाल रहे आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो