scriptपेट्रोल और डीजल के बाद रसोई गैस सिलेंडर ने रुलाया, 25 रूपए महंगा हुआ, उपभोक्ताओं के जेब पर आर्थिक भार बढ़ा | LPG Price Hike After Increase In Price Of Petrol-Diesel | Patrika News
अलवर

पेट्रोल और डीजल के बाद रसोई गैस सिलेंडर ने रुलाया, 25 रूपए महंगा हुआ, उपभोक्ताओं के जेब पर आर्थिक भार बढ़ा

अलवर जिले में करीब 10 लाख घरेलू गैस उपभोक्ता हैं और हर माह 3 से 4 लाख घरेलू गैस सिलेंडरों की खपत है। ऐसे में उपभोक्ता की जेब पर लाखों रुपए का आर्थिक भार बढ़ गया है।

अलवरJul 02, 2021 / 10:24 am

Lubhavan

LPG Price Hike After Increase In Price Of Petrol-Diesel

पेट्रोल और डीजल के बाद रसोई गैस सिलेंडर ने रुलाया, 25 रूपए महंगा हुआ, उपभोक्ताओं के जेब पर आर्थिक भार बढ़ा

अलवर. महंगाई की मार जनता पर लगातार पड़ रही है। गुरुवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़ा दिए गए और घरेलू गैस सिलेंडर 854.50 रुपए का हो गया। वहीं, पिछले एक माह में अलवर जिले में पेट्रोल 4.52 रुपए और डीजल 4.09 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया।
अलवर में घरेलू गैस सिलेंडर 829 रुपए से बढ़कर 854.50 रुपए हो गया है। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर भी 82 रुपए महंगा हो गया है। कॉमर्शियल सिलेंडर पहले 1528.50 रुपए का था, जो कि अब 1610.50 रुपए का हो गया है। अलवर जिले में करीब 10 लाख घरेलू गैस उपभोक्ता हैं और हर माह 3 से 4 लाख घरेलू गैस सिलेंडरों की खपत है। ऐसे में उपभोक्ता की जेब पर लाखों रुपए का आर्थिक भार बढ़ गया है।
पेट्रोल 4.52 और डीजल 4.09 रुपए महंगा

अलवर जिले में विगत एक माह में पेट्रोल 4.52 रुपए और डीजल 4.09 रुपए महंगा हो गया है। जिले में एक जून को साधारण पेट्रोल 101.70 रुपए, एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 104.98 रुपए, साधारण डीजल 94.80 रुपए और एक्सट्रा माइलेज डीजल 98.47 रुपए प्रति लीटर था। वहीं, एक जुलाई को बढ़कर साधारण पेट्रोल 106.22 रुपए, एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 109.51 रुपए, साधारण डीजल 98.89 रुपए और एक्सट्रा माइलेज डीजल 102.56 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया।

Hindi News / Alwar / पेट्रोल और डीजल के बाद रसोई गैस सिलेंडर ने रुलाया, 25 रूपए महंगा हुआ, उपभोक्ताओं के जेब पर आर्थिक भार बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो