scriptबदसलूकी करने पर महिलाओं ने गार्ड को चप्पलों से जमकर पीटा, एक KM पैदल घुमाते हुए ले गई थाने | In Alwar Ramgarh, women beat the guard with slippers for misbehaving | Patrika News
अलवर

बदसलूकी करने पर महिलाओं ने गार्ड को चप्पलों से जमकर पीटा, एक KM पैदल घुमाते हुए ले गई थाने

अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल में खाना बनाने वाली महिलाओं ने बदसलूकी का आरोप लगाते हुए गार्ड को चप्पलों से पीटा और थाने ले गईं। महिलाओं ने पूरे रास्ते गार्ड को चप्पलों से जमकर पीटा।

अलवरDec 02, 2024 / 01:53 pm

Kamlesh Sharma

रामगढ़ (अलवर)। अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल में खाना बनाने वाली महिलाओं ने बदसलूकी का आरोप लगाते हुए गार्ड को चप्पलों से पीटा और थाने ले गईं। महिलाओं ने पूरे रास्ते गार्ड को चप्पलों से जमकर पीटा। थाने में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया है।
रामगढ एसएचओ सवाईसिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दी गर्ड रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वो और पांच अन्य महिलाएं हॉस्टल में अलग-अलग जगह खाना बनाने की तैयारी कर रही थीं। इस दौरान आरोपी यूनुस खान वहां आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा।
उसने शोर मचाया तो अन्य महिलाएं वहां आई और उसे बचाया। इस दौरान गार्ड ने उनके साथ भी मारपीट और बदसलूकी की। मारपीट और शोरगुल सुनकर वहां लोग आ गए और गार्ड को पकड़ लिया। इसके बाद महिलाएं गार्ड को एक किलोमीटर तक चप्पलों से पीटते हुए पैदल ही थाने ले गई और पुलिस के हवाले किया। महिला ने गार्ड पर मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें

दौसा उपचुनाव में हार के बाद आपस में भिड़ंत, भाजपा नेताओं में गाली-गलौज, हाथापाई

थानाप्रभारी के अनुसार गार्ड यूनुस खान ने भी थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह अल्पसंख्यक छात्रावास में गार्ड का काम करता है। ये सभी महिलाएं हॉस्टल में खाना बनाने के लिए आई और आते ही कहने लगी कि हमारी सैलरी आप अटका रहे हो। मैंने इन महिलाओं से कहा कि आप हॉस्टल के कर्मचारी सपात से बात कर लो। इसके बाद ये सभी मुझसे गाली-गलौज करने लगी।
मना करने पर ये सभी मुझसे मारपीट करने लगी और वीडियो भी बनाया। मैं इसके बाद छत पर जाकर छिप गया। मैं सपात और राजू के कहने पर नीचे आया, लेकिन मेरे नीचे आते ही इन्होंने फिर मारपीट शुरू कर दी। ये महिलाएं मुझे चप्पलों से पीटते हुए थाने ले आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Alwar / बदसलूकी करने पर महिलाओं ने गार्ड को चप्पलों से जमकर पीटा, एक KM पैदल घुमाते हुए ले गई थाने

ट्रेंडिंग वीडियो