इन कॉलोनियों में दहशत
अलकापुरी, बैंक कॉलोनी, मोती डूंगरी, शांतिकुंज आरआर कॉलेज के चारों ओर बनी कॉलोनी हैं। सुबह जल्दी उठकर लोग सड़कों पर टहलते हैं। रोड लाइटें पूरी तरह नहीं जलने के कारण अंधेरा रहता है। ऐसे में लोग डर के कारण दो दिन से बाहर नहीं निकल रहे। शाम होते ही लोग घर से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। जरूरी कार्य होने पर ही बाहर जा रहे हैं। हालांकि वन विभाग ने भी लोगों को अलर्ट किया है। दो टीमों को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है।झाड़ियों में ही छिपा हो सकता है
आरआर कॉलेज परिसर के आसपास जंगली झाड़ियां हैं, जहां पैंथर के होने की संभावनाएं हैं। झाड़ियों की लंबाई भी 5 फीट से ज्यादा है। पैंथर जंगल की ओर रुख नहीं कर रहा है। यहीं आसपास दिन में आराम कर रहा है और रात को परिसर में निकलता है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल जोकर को जयपुर लाई पुलिस
लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं टीमें
सोमवार की रात पैंथर आया था, लेकिन पिंजरे में बंद नहीं हो पाया। जैसे ही उसे भूख लगेगी तो वह मेमना का शिकार करेगा और वह बंद हो जाएगा। इस प्रक्रिया में एक से दो दिन और लग सकते हैं। लोगों को अलर्ट किया हुआ है। टीमें मॉनिटरिंग कर रही हैं।-राजेंद्र हुड्डा, डीएफओ अलवर