Climate impact: राजस्थान में प्री-मानसून बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, औसत से तीन गुना अधिक
आगे कैसा रहेगा मौसम 3-4 जून को एक बार वापस आंधी बारिश (thunderstorm) की गतिविधियों में तेजी आएगी। बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, तेज अंधड़ और बारिश होने की संभावना है। आंधी- बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी उत्तरी एवं पूर्वी भागों में 5-6 जून तक जारी रहने की संभावना है। वहीं 7-8 जून से तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी की भी संभावना है।4 जून से फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश , इन शहरों में तेज अंधड़ के साथ होगी ओलावृष्टि
भारी बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट
राज्य के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश (Thunderstorm) हो रही है। शुरू में यहां बारिश तेज हो रही थी, जो अब धीरे-धीरे धीमी होने लगी है। हालांकि कुछ इलाकों में अभी कुछ दिन ओर ऐसे ही तेज बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी जयपुर के साथ राज्य के संभागों में तेज बारिश आने के आंशका है।