scriptईद पर मांगी अमन चैन की दुआ, गले मिलकर दी मुबारकबाद | id ul fitar calebration | Patrika News
अलवर

ईद पर मांगी अमन चैन की दुआ, गले मिलकर दी मुबारकबाद

अलवर. मुस्लिम समाज की ओर से ईद उल फितर का पर्व शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के नयाबास िस्थत ईदगाह पर ईद की नमाज हुई। मौलाना मौहम्मद अमजद ने नमाज अता करवाई।

अलवरApr 22, 2023 / 09:36 pm

Jyoti Sharma

ईद पर मांगी अमन चैन की दुआ, गले मिलकर दी मुबारकबाद

ईद पर मांगी अमन चैन की दुआ, गले मिलकर दी मुबारकबाद

करीब पांच हजार से ज्यादा लोगाें ने ईद की नमाज की। इस मौके पर सभी ने देश में अमन व चैन की दुआं मांगी। इस मौके पर, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने ईदगाह पहुंचकर सभी को ईद की शुभकामनाएं दी। छोटे बच्चों ने भी गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईद पर सदका ए फितर के तहत जरूरतमंदों को दान किया गया ताकि वह भी ईद की खुशियां मना सकें। घरों में पकवान बनाए गए और छोटे बच्चों को ईदी दी गई। जिसे पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। सोशल मीडिया पर भी सुबह से ही ईद की शुभकामनाओं का दौर चलता रहा जो रात तक जारी रहा। एक दुसरे के घर जाकर और फोन पर बधाई दी गई। ईदगाह के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसी के साथ ही रमजान माह का समापन भी हो गया और रोजेदारों के रोजे भी खत्म हो गए।
इधर, चांदोली में ईद बड़े उल्लास के साथ मनाईं गई। इस मौके पर देश में आपसी सदभाव व भाईचारा बना रहे व अमन चैन के लिए दुआ की । इस मौके पर पूर्व ज़िला महासचिव कांग्रेस चौधरी इम्तियाज़ हुसैन, पूर्व जिला परिषद सदस्य चौधरी मुबारिक हुसैन, पूर्व सरपंच हाजी इसराइल,एडवोकेट रिज़वान खान, डाक्टर हैदर अली,मास्टर सद्दाम,महमूद,आरिस,रफ़ीक,आबिद,अख़्तर,हसन,फ़ारुख पहलवान सहित सैंकडो लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Alwar / ईद पर मांगी अमन चैन की दुआ, गले मिलकर दी मुबारकबाद

ट्रेंडिंग वीडियो