scriptकैसे रुकेंगे बाल विवाह… शादी के कार्ड पर नहीं लिखी जा रही वर-वधु की उम्र | How to stop child marriage... The age of the bride and groom is not | Patrika News
अलवर

कैसे रुकेंगे बाल विवाह… शादी के कार्ड पर नहीं लिखी जा रही वर-वधु की उम्र

अलवर. राज्य में बाल विवाह की रोकथाम के लिए बाल विवाह पर पांबदी लगाने के लिए कानून तो बना दिए हैं लेकिन इन कानूनों की पालना होती नजर नहीं आ रही है और न ही संबंधित विभाग इन कानूनों की पालना करवाने पर ध्यान दे रहे हैं। बाल विवाह रोकने के लिए राज्य सरकार ने शादी के सभी कार्ड पर लड़के व लड़कियों की आयु लिखवाने के लिए पाबंद किया हुआ है लेकिन इसके बावजूद जिले में शादी के कार्ड छापने वाले प्रिंटिग प्रेस इस कानून को नहीं मान रहे हैं। इतना ही नहीं परिजन भी इसको लेकर जागरूक नहीं है।

अलवरApr 22, 2023 / 11:01 am

jitendra kumar

कैसे रुकेंगे बाल विवाह... शादी के कार्ड पर नहीं लिखी जा रही वर-वधु की उम्र

कैसे रुकेंगे बाल विवाह… शादी के कार्ड पर नहीं लिखी जा रही वर-वधु की उम्र

अलवर. राज्य में बाल विवाह की रोकथाम के लिए बाल विवाह पर पांबदी लगाने के लिए कानून तो बना दिए हैं लेकिन इन कानूनों की पालना होती नजर नहीं आ रही है और न ही संबंधित विभाग इन कानूनों की पालना करवाने पर ध्यान दे रहे हैं।
बाल विवाह रोकने के लिए राज्य सरकार ने शादी के सभी कार्ड पर लड़के व लड़कियों की आयु लिखवाने के लिए पाबंद किया हुआ है लेकिन इसके बावजूद जिले में शादी के कार्ड छापने वाले प्रिंटिग प्रेस इस कानून को नहीं मान रहे हैं। इतना ही नहीं परिजन भी इसको लेकर जागरूक नहीं है। शहर व गांव कहीं पर भी इस कानून की पालना नहीं हो रही है।
आखातीज व पीपल पूर्णिमा पर रहती है संभावना : गौरतलब है कि अलवर जिले में शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में आखातीज व पीपल पूर्णिमा के अबूझ सावे पर बाल विवाह होने की संभावना रहती हैं। कुछ विशेष जातियों में तो बाल विवाह का प्रचलन बहुत अधिक है।
बाल विवाह में शामिल होना भी कानूनी अपराध : इतना ही नहीं बाल विवाह में शामिल होने वाले,ब्यूटी पार्लर, पंडित, हलवाई, लाइट डेकोरेशन, बैंडबाजे, टैँटवाले सभी को कानूनी रूप से आरोपी माना जाता है। ऐसे में इनको भी बाल विवाह में शामिल नहीं होने के लिए पाबंद किया गया
अलवर शहर के काशी राम का चौराहा, स्वर्ग रोड, भटियारों वाली गली, काला कुआं, शिवाजी पार्क सहित अन्य जगहों पर प्रिंटिंग प्रेस में शादी के कार्ड छप रहे हैं, लेकिन इन पर शादी ब्याह करने वाले लड़के लड़कियों की आयु नही लिखी है। इसके साथ ही लाल दरवाजा गणेश मंदिर, त्रिपोलिया गणेश मंदिर, पुराना कटला गणेश मंदिर, घोडा फेर का चौराहा गणेश मंदिर में भी बड़ी संख्या में वर व वधु पक्ष के लोग भगवान को शादी का न्यौता देने आ रहे हैं। यहां आने वाले किसी भी कार्ड में शादी की उम्र नहीं लिखी है।
लड़के व लड़की की आयु लिखना जरूरी
बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह अपराध है। शादी के कार्ड पर लड़के व लड़की की आयु लिखी जाए, जिला कलक्टर ने भी बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए हैं। सभी को इसकी पालना करना जरूरी है। यदि पालना नहीं होती है तो कार्रवाई की जाएगी।
रमेश दहमीवाल, सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग

https://youtu.be/maNRhdVlfBM

Hindi News / Alwar / कैसे रुकेंगे बाल विवाह… शादी के कार्ड पर नहीं लिखी जा रही वर-वधु की उम्र

ट्रेंडिंग वीडियो