पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा की भौंडसी जेल में बन्द गैंगस्टर कौशल चौधरी से मिलने के दौरान वह पत्नी लेडी डॉन मनीषा चौधरी को रंगदारी, फायरिंग करवाने को लेकर दिशा निर्देश के साथ ही जानकारी साझा करता था। इसके बाद मनीषा चौधरी विदेश में बैठे भाई सौरभ गाडोली से जंगी एप के माध्यम से जानकारी साझा करती और उसके बाद विभिन्न जगहों पर व्यापारियों को रंगदारी मांगने के लिए धमकी देने के लिए बदमाशों को भेजने व उन्हें हथियार मुहैया करवाए जाते थे। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर की पत्नी विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने के लिए गैंग के अन्य बदमाशों से जंगी एप के माध्यम से ही बातचीत करती थी। इसके बाद बदमाशों को रैकी करवाने, फायरिंग के लिए हथियार उपलब्ध करवाने का कार्य करती थी।
बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर
सितंबर माह में हुई फायरिंग की घटना के बाद भी नीमराणा पुलिस के साथ ही गैंगस्टर टास्क फोर्स होटल में फायरिंग करने वाले दोनों इनामी बदमाशों लुधियाना निवासी पुनीत शर्मा व नरेंद्र उर्फ लाली को नहीं पकड़ पाई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एनआईए से लेकर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान पुलिस ने लाखों रुपए का इनाम रखा हुआ है। बदमाश हत्या, फायरिंग, रंगदारी सहित कई गंभीर मामलों में पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे है।
गैंगस्टर की पत्नी मनीषा चौधरी को फायरिंग मामले में सोमवार को कोर्ट में पेश किया है। जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मनीषा से मामले में कई जानकारी मिलने की उम्मीद है।
- महेंद्र सिंह यादव, थानाधिकारी नीमराणा