scriptरोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर | Good news for job seekers | Patrika News
अलवर

रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर

रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप रोजगार विभाग द्वारा 25 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक राजकीय बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय अलवर के खेल मैदान में मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा।

अलवरAug 22, 2023 / 04:45 pm

Rajendra Banjara

job_fair_112.jpg

जिले में 25 अगस्त को मेगा जॉब फेयर

रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप रोजगार विभाग द्वारा 25 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक राजकीय बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय अलवर के खेल मैदान में मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार रोजगार के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस 25 अगस्त को आयोजित होने वाले मेगा रोजगार जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं।

इस रोजगार मेले में अभी तक 80 से ज्यादा कंपनियां रजिस्टर्ड हो चुकी हैं। इस दौरान रोजगार मेले में करीब 20 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मेले की खास बात यह है कि पंजीयन से लेकर कंपनियों का चयन पूरा काम ऑनलाइन ही होगा। मेले में सिर्फ साक्षात्कार होगा व दस्तावेजों की जांच होगी, जिसके बाद कैंडिडेट्स का चयन हो जायेगा। एक अभ्यर्थी ऑनलाइन अधिकतम 3 कंपनियों का चयन कर सकेगा। इस रोजगार मेले में काफी संख्या में कंपनियां हिस्सा लेंगी।

जिला रोजगार अधिकारी श्रेष्ठ दीक्षित ने बताया कि मेले के सफल आयोजन हेतु नियोजकों को अपनी रिक्ति पूर्ति के लिए कार्यालय द्वारा स्केनर कोड जारी किया गया है जिसमें नियोजक वैकेंसी विवरण के साथ अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय नियोजक यथा स्कूल, कॉलेज, हास्पिटल, होटल, कारखाना प्रबंधक, निजी बैंक आदि अपनी रिक्तियां कम्पनी रजिस्ट्रेशन के क्यू. आर. व वेब लिंक पर पंजीकृत करावे। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले की समस्त व्यवस्थाएं ऑनलाइन एवं तकनीकी आधारित होगी।

Hindi News / Alwar / रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो