scriptराजस्थान में यहां प्रोपर्टी बाजार में उछाल, रजिस्ट्रियों में 40 फीसदी का इजाफा | alwar property sales increased, More than 100 houses and flats bought and sold every day | Patrika News
अलवर

राजस्थान में यहां प्रोपर्टी बाजार में उछाल, रजिस्ट्रियों में 40 फीसदी का इजाफा

Alwar Property Rates: अलवर जिले में रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के चेहरों पर रौनक आ गई है। हर दिन 100 से ज्यादा रजिस्ट्री हो रही हैं।

अलवरOct 06, 2024 / 06:23 pm

Suman Saurabh

Demo Image

अलवर। नवरात्र में प्रोपर्टी बाजार को संजीवनी मिली है। भूखंड, घर व फ्लैट्स की बिक्री में तेजी आ गई है। हर दिन 100 से ज्यादा रजिस्ट्री हो रही हैं। रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के चेहरों पर रौनक आ गई है। साथ ही लोग भी घर लेकर खुश नजर आ रहे हैं।
शहर में बाहरी एरिया दिल्ली, जयपुर, बहरोड़, तिजारा मार्ग पर फ्लैट व भूखंडों की बिक्री हो रही है। ग्रामीण इलाकों के लोग भी शहर में घर खरीद रहे हैं। इसके अलावा फ्लैट्स की बुकिंग भी कुछ मार्गों पर चल रही है। रजिस्ट्री विभाग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दौरान से रजिस्ट्री कम हुई थी। लोकसभा चुनाव में भी इसका असर दिखा।
श्राद्धपक्ष शुरू होने के बाद और डॉक्यूमेंट कम हुए, लेकिन जैसे ही नवरात्र शुरू हुए तो रजिस्ट्री 40 फीसदी तक बढ़ गई हैं। एक अधिकारी का कहना है कि पहले दिन में 20 ही रजिस्ट्री बमुश्किल हो पा रही थी, आज संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। जिलेभर के अन्य पंजीयन कार्यालयों में भी लोग रजिस्ट्री कराने आ रहे हैं।

यूआईटी के भूखंडों की बिक्री भी बढ़ी

यूआईटी के भूखंडों की बिक्री भी बढ़ी है। अंबेडकर नगर, शालीमार नगर, विज्ञान नगर में भी लोग भूखंड खरीद रहे हैं। इसके अलावा आवासन मंडल की कॉलोनियों में भी आवास बिक रहे हैं। वहां भी रजिस्ट्री हो रही हैं।

Hindi News / Alwar / राजस्थान में यहां प्रोपर्टी बाजार में उछाल, रजिस्ट्रियों में 40 फीसदी का इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो