होपसर्कस की बदहाली पर मौन हैं जिम्मेदार विभाग
अलवर. शहर के हृदयस्थल आए दिन घाव किए जा रहे हैं, लेकिन उन घावों पर मरहम लगाने वाला कोई नहीं। शहर की यह एेतिहासिक इमारत शान में धब्बा लगने के बावजूद जिम्मेदार विभाग इसकी बदहाली पर मौन साधे हुए हैं।
होपसर्कस की बदहाली पर मौन हैं जिम्मेदार विभाग
यहां सुबह से शाम तक प्रशासनिक अधिकारियों व संबंधित विभाग के अधिकारियों का आना जाना होता है, लेकिन सभी एेतिहासिक इमारत की दुर्दशा देख आगे बढ़ जाते हैं।
एेतिहासिक इमारत की देखभाल व सार संभाल नहीं होने से इसके नीचे लगाई गई आकर्षक मूर्तियां खराब हो चुकी हैं, यहां लगी जालियां भी टूट चुकी हैं। वहीं फव्वारे अब तक शुरु नहीं हो पाए हैं। होपसर्कस के ऊपर सफाई हुए महीनों बीत गए हैं। सीढि़यों व बरामदों में इतनी अधिक गंदगी है कि यहां बैठने का भी मन नहीं करता। यहां लगे हुए पेड पौधे पानी के अभाव में पूरी तरह से सूख चुके हैं। शाम होते ही यहां पर आवारा व समाजकंटकों का जमा होना शुरु हो जाता है। इसके चलते लोगों ने अब यहां आना ही छोड़ दिया है। इतना ही नहीं इसके नीचे के गलियारों में लावारिस पशुओं का कब्जा रहता है। नगर परिषद के कर्मचारी इस इमारत के नीचे ही कचरे का ढेर लगाकर इसकी सुदंरता को खराब कर रहे हैं। इमारत की दीवारों पर उगे पौधे अब पेड का रूप लेते जा रहे हैं लेकिन इसकी किसी ने सुध नहीं ली है।
दीपावली पर्व को छह माह बीत गए, लेकिन हृदयस्थल के सीने पर लगाई गई कीलें आज भी बदहाली का राग अलापती दिखती हैं। इतना ही नहीं इस दौरान यहां पोस्टर आदि बेचने वाले दुकानदारों ने जो रस्सी बांधी थी वे भी अब तक जस की तस ही लगी हुई है। इसके चलते होपसर्कस पर सैर के लिए ऊपर आने जाने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी होती है।
Hindi News / Alwar / होपसर्कस की बदहाली पर मौन हैं जिम्मेदार विभाग