scriptसर्दी का सितम: हार्ट फेल से 9 और कार्डियक अरेस्ट से 75 की गई जान | Heart Attack And Cardiac Arrest Increased In Winter 75 People Died In General Hospital Of Alwar | Patrika News
अलवर

सर्दी का सितम: हार्ट फेल से 9 और कार्डियक अरेस्ट से 75 की गई जान

Heart Attacks in Winter: आंकड़ों के अनुसार सामान्य अस्पताल में पिछले साल हार्ट फेल होने से 9 और कॉर्डियक अरेस्ट से 75 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा हृदय संबंधी अन्य बीमारियों के मरीजों का आंकड़ा अलग है।

अलवरJan 17, 2025 / 11:23 am

Akshita Deora

सर्दी के सितम ने दिल के मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है। तेज सर्दी में घबराहट व धड़कन तेज होने के साथ ही ब्लड प्रेशर (बीपी ) भी बढ़ा आ रहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार बदलती लाइफ स्टाइल और अनियमित खानपान के कारण मोटापे की दर हर साल बढ़ रही है। इसकी वजह से शुगर, बीपी और हार्ट के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दूसरा बड़ा कारण फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन, तनाव और व्यायाम से दूरी भी सामने आ रहा है। आंकड़ों के अनुसार सामान्य अस्पताल में पिछले साल हार्ट फेल होने से 9 और कॉर्डियक अरेस्ट से 75 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा हृदय संबंधी अन्य बीमारियों के मरीजों का आंकड़ा अलग है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में फिर हार्ट अटैक से हो गई क्रिकेटर की मौत, पिछले महीने इस खिलाड़ी ने तोड़ा था दम

सर्दियों में परेशानी अधिक: सर्दियों में नसों में सिकुड़न आने से ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ जाती है। इसके कारण हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके कारण सामान्य अस्पताल में सर्दियों में हृदय रोगियों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। इसके अलावा खानपान में चिकनाई व नमक का अधिक सेवन भी दिल के मरीजों के लिए घातक है।
पिछले कुछ साल से युवा भी हृदय संबंधी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन, स्ट्रेस और व्यायाम नहीं करना सामना आ रहा है। ऐसे में बीमारियों से बचाव के लिए लाइफ स्टाइल और खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है।
डॉ. सुरेश मीणा, आईसीयू यूनिट प्रभारी, सामान्य अस्पताल
यह भी पढ़ें

जयपुर में एक ही दिन में 2 युवाओं को आया हार्ट अटैक, एक बैंच पर बैठ-बैठे गिरा तो दूसरे की सोते-सोते हो गई मौत

सामान्य अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में इन दिनों करीब 400 से 600 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। इसमें करीब 80 से 100 मरीज शुगर और बीपी के शामिल हैं। इसके अलावा करीब 30 से 40 हार्ट के मरीज भी प्रतिदिन इलाज के लिए आ रहे हैं। जिसमें करीब एक से दो प्रतिशत नए मरीज शामिल हैं। खासबात यह भी है कि पिछले कुछ साल से युवा भी हृदय संबंधी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

Hindi News / Alwar / सर्दी का सितम: हार्ट फेल से 9 और कार्डियक अरेस्ट से 75 की गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो