पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय युवती ने 28 जून को अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के सामने पेश होकर लिखित शिकायत दी कि करीब दो साल पहले वह अलवर के जीडी कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। यहां से युवक विक्की उर्फ विकास जाट निवासी निठारी-मालोखड़ा और भूरू जाट निवासी हल्दीना उसे बाइक पर बैठाकर एमआईए स्थित एक फैक्ट्री में ले गए। जहां फैक्ट्री का चौकीदार और अन्य युवक भी थे। फैक्ट्री में विक्की जाट, भूरू जाट व एक अन्य युवक ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया और मोबाइल से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपियों ने अब उसकी अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
शिकयत के आधार पर पुलिस ने तुरंत सामूहिक बलात्कार और अश्लील वीडियो वायरल करने की धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल और 164 के बयान करा दिए हैं। प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपी विक्की उर्फ विकास जाट पुत्र जगदीश प्रसाद जाट निवासी निठारी-मालोखड़ा और भूरू उर्फ भूरसिंह जाट पुत्र दीपचंद जाट निवासी हल्दीना और गौतम सैनी पुत्र बाबूलाल सैनी निवासी राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में सीओ ग्रामीण अनुसंधान कर रहे हैं।
ब्लैकमेल कर कई बार किया बलात्कार पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मुल्जिम विक्की जाट, भूरू जाट और उनके तीसरे साथी ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार बुलाकर बलात्कार किया। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने उससे 15 हजार रुपए की भी डिमांड की। उनकी डिमांड पूरी नहीं करने पर आरोपियों ने उसका वीडियो वायरल कर दिया। लेकिन रुपयों की डिमांड की बात को पुलिस अभी पुष्टि नहीं कर रही है।
पीडि़ता को फोन कर बुलाया, मोबाइल पर वीडियो भेजा पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि करीब 10-15 दिन पहले उसके मोबाइल पर गौतम सैनी नामक युवक का फोन आया। गौतम सैनी ने उसका अश्लील वीडियो भेजा और फोन कर मिलने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं गई। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। उल्लेखनीय है कि मुल्जिम गौतम पूर्व में पीडि़ता के साथ हुई बलात्कार की घटना में शामिल नहीं था।
करीब 8 सैंकड का वीडियो पीडि़ता के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना का करीब 8 सैंकड का वीडियो सामने आया है। जिसमें पीडि़ता नग्नावस्था में नजर आ रही है। इस वीडियो में मुल्जिम स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।
दो साल पहले भी शर्मसार हुआ था अलवर अलवर जिले के सरिस्का क्षेत्र में करीब दो साल 26 अप्रेल 2019 को पहले पांच युवकों ने बाइक सवार दम्पती को रोका और पकडकऱ रेत के टीलों के पीछे ले गए। वहां मुल्जिमों ने पति को बंधक बना महिला से गैंगरेप किया और घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस सनसनीखेज घटना ने अलवर को देशभर में शर्मसार कर दिया था। प्रकरण में पुलिस ने बलात्कार और वीडियो वायरल करने के आरोप में छह जनों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से पांच मुल्जिमों को न्यायालय से सजा हो चुकी है तथा नाबालिग के खिलाफ प्रकरण न्यायालय में चल रहा है।
वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई प्रकरण में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर तुरंत एफआइआर दर्ज कर तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया है। बलात्कार की घटना में शामिल अन्य मुल्जिमों के बारे में पता लगा जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया से ब्लॉक कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है। सभी से अपील है कि कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें। यदि कोई भी व्यक्ति इस वीडियो को शेयर करता है तो उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
– तेजस्विनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।