scriptRajasthan: नए जिलों के गठन के बाद ग्राम पंचायतों का हुआ बंटवारा, रिपोर्ट सरकार को भेजी | After the formation of new districts, Gram Panchayats were divided, Alwar,Rajasthan News | Patrika News
अलवर

Rajasthan: नए जिलों के गठन के बाद ग्राम पंचायतों का हुआ बंटवारा, रिपोर्ट सरकार को भेजी

Rajasthan New Districts: नए जिलों का परिसीमन होने के बाद अब ग्राम पंचायतों का बंटवारा भी हो गया है। नए जिलों में 269 ग्राम पंचायतें चली गईं। वहीं अलवर के पास 288 ग्राम पंचायतें रह गईं।

अलवरAug 24, 2023 / 10:49 am

Kirti Verma

alwar.jpg

अलवर. Rajasthan New Districts: नए जिलों का परिसीमन होने के बाद अब ग्राम पंचायतों का बंटवारा भी हो गया है। नए जिलों में 269 ग्राम पंचायतें चली गईं। वहीं अलवर के पास 288 ग्राम पंचायतें रह गईं। यानी लगभग आधी ग्राम पंचायतें अलवर से दूसरे जिलों में चली गईं। जिला परिषद की ओर से परिसीमन के आधार पर इसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी गई है।

प्रदेश सरकार की ओर से जिला परिषदों का गठन किया जा रहा है। विभाग नए जिले खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ में बना दिए गए लेकिन ग्राम पंचायतें कौनसी उन जिलों में जाएंगी, इसका निर्धारण जिला परिषद ने तहसीलों के मुताबिक किया है। सात अगस्त से पहले जिले में 557 ग्राम पंचायतें थीं जो अब घट गई हैं। खैरथल-तिजारा में 151 व कोटपूतली-बहरोड़ में 118 ग्राम पंचायतें गई हैं। वार्डों की संख्या का भी विभाजन हो गया है। उसकी रिपोर्ट भी जिला परिषद की ओर से प्रदेश सरकार को भेजी गई है।

खैरथल-तिजारा में गए वार्ड
पंचायत समिति मुण्डावर, किशनगढ़बास, तिजारा, कोटकासिम के वार्ड क्रमांक 7, 8, 9, 10, 42, 43, 44, 45, 46, 47,48, 49 एवं वार्ड संख्या 41 का आंशिक भाग जिसमें ग्राम पंचायत महरमपुर व कोलगांव (जिनका उपखण्ड क्षेत्र किशनगढ़बास जिला खैरथल – तिजारा है)। इस तरह कुल 12 सम्पूर्ण वार्ड एवं एक वार्ड का आंशिक भाग गया है। यहां की जनसंख्या 778041 है।

कोटपूतली-बहरोड़ में गए वार्ड
पंचायत समिति बहरोड, नीमराना, बानसूर के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 11, 12,13,14 तथा वार्ड संख्या 15 का सम्पूर्ण भाग एवं 16 का आंशिक भाग ग्राम पंचायत विजयपुरा व बामनवास कांकड (जिनका उपखण्ड क्षेत्र नारायणपुर जिला कोटपूतली – बहरोड़ है ) इस तरह कुल 11 सम्पूर्ण वार्ड एवं एक वार्ड का आंशिक भाग गया है, जिसकी जनसंख्या 638414 है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan New Districts: राजस्थान में अब होंगे 50 जिले, यहां देखें जिलों की पूरी लिस्ट




कोटपूतली-बहरोड़ में
नीमराणा : वार्ड की संख्या 19

बहरोड़ : वार्डों की संख्या 19

बानसूर : वार्डों की संख्या 25

खैरथल-तिजारा में
किशनगढ़बास : वार्डों की संख्या 27

कोटकासिम : वार्डों की संख्या 15

तिजारा : वार्डों की संख्या 21

मुंडावर : वार्डों की संख्या 25

यह भी पढ़ें

Congress: कांग्रेसियों में चले जमकर लात-घूंसे, मच गई अफरा-तफरी….

https://youtu.be/afxIfQZouKY

Hindi News / Alwar / Rajasthan: नए जिलों के गठन के बाद ग्राम पंचायतों का हुआ बंटवारा, रिपोर्ट सरकार को भेजी

ट्रेंडिंग वीडियो