scriptअतीक के बाद सोशल मीडिया में अब इस नाम पर क्यों मचा है बवंडर? जानिए क्या है सच्चाई? | Why people taking the name of this mafia on social media after Atiq | Patrika News
प्रयागराज

अतीक के बाद सोशल मीडिया में अब इस नाम पर क्यों मचा है बवंडर? जानिए क्या है सच्चाई?

Mukhtar Ansari: उमेश पाल हत्याकांड केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद से हीं मुख्तार अंसारी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार लिख रहे हैं।

प्रयागराजApr 16, 2023 / 10:15 pm

Aniket Gupta

Mukhtar Ansari

अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लगातार मुख्तार अंसारी का नाम ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद से हीं मुख्तार अंसारी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार लिख रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर सोशल मीडिया पर लोग लगातार मुख्तार अंसारी की चर्चा क्यों कर रहे हैं।
अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता भी है खतरे में
29 अप्रैल को गाजीपुर MP-MLA स्पेशल कोर्ट में 1996 में चंदौली के कोयला व्यवसायी नंदकिशोर रुंगटा अपहरण व हत्या कांड और कृष्णानन्द राय हत्या कांड में फैसले की सुनवाई होनी है। बता दें कि 1 अप्रैल को कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस फैसले के बाद तय हो जाएगा की मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी जेल जाएंगे या नहीं ? यदि इस केस में सजा होती है तो बसपा सांसद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता भी जा सकती है। इससे पहले एक दूसरे केस में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। आपको बता दें कि इस मामले में अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है।
इस कांड में दर्ज है मुख्तार और अफजाल अंसारी पर मुकद्दमा
आइए अब उस मामले को विस्तार से जानते हैं जिसके आरोप में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया था और फैसले की सुनवाई अगले 29 अप्रैल को होनी है। बता दें कि मुहम्मदाबाद थानाक्षेत्र के बसनिया चट्टी के बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की हत्या वर्ष 2005 में की गई थी। वर्ष 2007 में इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बड़े भाई व सांसद अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ था। आपको बता दें कि गैंग चार्ट में मुख्तार अंसारी पर कृष्णानन्द राय व नंदकिशोर रुंगटा अपहरण व हत्याकांड का चार्ज लगा था वहीं अफजाल अंसारी पर सिर्फ कृष्णानन्द राय हत्याकांड का मामला दर्ज है।

Hindi News / Prayagraj / अतीक के बाद सोशल मीडिया में अब इस नाम पर क्यों मचा है बवंडर? जानिए क्या है सच्चाई?

ट्रेंडिंग वीडियो