scriptसीधे जिला जज बनने के लिए यह करना है जरूरी, जाने पूरा डिटेल | To become a Sidhi District Judge, you must do this | Patrika News
प्रयागराज

सीधे जिला जज बनने के लिए यह करना है जरूरी, जाने पूरा डिटेल

कोर्ट ने सीबीआई में लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत याची को उप्र उच्च न्यायिक सेवा की अंतिम परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। यह फैसला न्यायमूर्ति डा के जे ठाकर तथा न्यायमूर्ति अजय त्यागी की खंडपीठ ने बिन्दु की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने कहा कि 7 वर्ष की लगातार वकालत की आवश्यकता संविधान के अनुच्छेद 233 (2) में निहित है। कोर्ट अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट के दीपक अग्रवाल केस में दिए गए निर्णय को आधार बनाया।

प्रयागराजMar 26, 2022 / 10:23 pm

Sumit Yadav

सीधे जिला जज बनने के लिए यह करना है जरूर, जाने पूरा डिटेल

सीधे जिला जज बनने के लिए यह करना है जरूर, जाने पूरा डिटेल

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि उच्च न्यायिक सेवा अधिकारी व जिला जज बनने के लिए 7 साल की लगातार वकालत जरूरी है। आवेदन जमा करने की तिथि तक वकालत करना भी आवश्यक है। कोर्ट ने सीबीआई में लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत याची को उप्र उच्च न्यायिक सेवा की अंतिम परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। यह फैसला न्यायमूर्ति डा के जे ठाकर तथा न्यायमूर्ति अजय त्यागी की खंडपीठ ने बिन्दु की याचिका पर दिया है।
यह भी पढ़ें

राजा भैया के सामने एमएलसी सीट बचाने की चुनौती, जाने क्यों हुआ पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला

कोर्ट ने कहा कि 7 वर्ष की लगातार वकालत की आवश्यकता संविधान के अनुच्छेद 233 (2) में निहित है। कोर्ट अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट के दीपक अग्रवाल केस में दिए गए निर्णय को आधार बनाया। मामले के अनुसार याची बिन्दु ने उप्र उच्च न्यायिक सेवा में जिला जज बनने के लिए आवेदन किया था। उसने प्रारम्भिक परीक्षा पास कर ली। हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने यह पाया कि याची वर्तमान में लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व उसका अगस्त 2017 में ट्रेडमार्क एण्ड जी आई के परीक्षक के रूप में चयन हुआ था। कोर्ट ने पाया कि याची एडवोकेट्स एक्ट 1961 के तहत वकील नहीं रह गई थी। उसने अपना लाइसेंस भी समर्पित कर दिया धा।उसे जरूरी सात साल की वकालत का अनुभव नहीं है।
यह भी पढ़ें

जाने क्यों फिर से योगी सरकार में बने केशव प्रसाद मौर्या डिप्टी सीएम, यह है मुख्य वजह

प्रयागराज: हेड कांस्टेबल को छठे वेतन आयोग का लाभ देने पर निर्णय लेने का निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी जिले में तैनात हेड कांस्टेबल को छठे वेतन आयोग के तहत बकाये सहित एसीपी का लाभ देने का प्रत्यावेदन नियमानुसार 3 माह में निर्णीत करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने अवधेश कुमार की याचिका पर दिया है। याची का कहना था उसने 24 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है ।इसलिए उसे 1 जनवरी 2006 से छठे वेतन आयोग की शिफारिश के तहत ए सी पी सहित बकाये वेतन का ब्याज सहित भुगतान किया जाए। याची ने प्रत्यावेदन दिया है किन्तु कोई निर्णय नहीं लिया गया।

Hindi News / Prayagraj / सीधे जिला जज बनने के लिए यह करना है जरूरी, जाने पूरा डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो