scriptUp Assembly Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ इस निर्दलीय प्रत्याशी ने भर दिया पर्चा, जाने कौन है बर्तन वाले छेद्दू चमार | This independent candidate filled the form against Deputy CM Keshav | Patrika News
प्रयागराज

Up Assembly Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ इस निर्दलीय प्रत्याशी ने भर दिया पर्चा, जाने कौन है बर्तन वाले छेद्दू चमार

सिराथू विधानसभा में किसी अन्य विपक्षी दल ने भी प्रयाशी घोषित कर दिया है। वहीं इसी विधानसभा में एक प्रत्याशी ऐसा भी हैं जो अकेले पैदल विधानसभा क्षेत्र में एकदम अनोखे तरीक़े से प्रचार कर लोगों से अपने लिए वोट की अपील कर रहा है। इस प्रत्याशी का नाम छेद्दू चमार हैं, जो सिराथू से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। उसका प्रचार देखकर हर कोई दंग हो गया है।

प्रयागराजFeb 05, 2022 / 04:10 pm

Sumit Yadav

Up Assembly Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ इस निर्दलीय प्रत्याशी ने भर दिया पर्चा, जाने कौन है बर्तन वाले छेद्दू चमार, 22 वर्षों से ठोक रहा है निर्दलीय ताल

Up Assembly Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ इस निर्दलीय प्रत्याशी ने भर दिया पर्चा, जाने कौन है बर्तन वाले छेद्दू चमार, 22 वर्षों से ठोक रहा है निर्दलीय ताल

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव का रंग अब गांवों में दिखने लगा है। लेकिन अब यूपी के सिराथू विधानसभा सीट एक हाई-प्रोफाइल सीट बन चुकी है। इसकी वजह है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का वहां से चुनाव लड़ रहे हैं। अभी फिलहाल सिराथू विधानसभा में किसी अन्य विपक्षी दल ने भी प्रयाशी घोषित कर दिया है। वहीं इसी विधानसभा में एक प्रत्याशी ऐसा भी हैं जो अकेले पैदल विधानसभा क्षेत्र में एकदम अनोखे तरीक़े से प्रचार कर लोगों से अपने लिए वोट की अपील कर रहा है। इस प्रत्याशी का नाम छेद्दू चमार हैं, जो सिराथू से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। उसका प्रचार देखकर हर कोई दंग हो गया है।
यह भी पढ़ें

भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी का पुलिस को गाली देने वाला ऑडियो वायरल, जाने क्यों बताया उपमुख्यमंत्री का करीबी

22 वर्षों से ठोक रहा है निर्दलीय ताल

कौशांबी ज़िले की सिराथू विधानसभा के गांव तैयबपुर का रहने वाला 52 वर्षीय छेद्दू चमार इस बार निर्दल प्रत्याशी के तौर पर सिराथू विधानसभा से तीसरी बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। छेद्दू चमार साइकिल पर गांव गांव फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करता है। छेद्दू चमार दसवीं बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं, इससे पहले भी वे कई बार विधानसभा, लोकसभा और पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं। छेद्दू पिछले 22 साल से लगातार हर चुनाव लड़ रहे हैं।
दो बार लड़ा लोकसभा का चुनाव

छेद्दू दो बार लोकसभा, दो बार विधानसभा, तीन बार ज़िला पंचायत सदस्य, दो बार बीडीसी का चुनाव लड़ चुके हैं। छेद्दू चमार ने अपना पहला चुनाव सन् 2001 में बीडीसी का लड़ा था और जीत हासिल की थी। उन्होंने इसके बाद ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और हार नसीब हुईं। छेद्दु चमार ने 2012 और 2017 का विधानसभा चुनाव सिराथू से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा। इसके अलावा छेद्दू निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से लड़ चुका है। 2017 विधानसभा चुनाव में उनको 1,147 वोट मिले थे और वो 11वें स्थान पर था। 2019 के कौशांबी लोकसभा चुनाव में छेद्दु को 3,566 वोट मिले थे और 13 प्रत्याशियों में उसे 11वां स्थान हासिल हुआ था।
यह भी पढ़ें

Up Assembly Election 2022: राजा भैया से क्यों घबरा गए गुलशन भैया, लगा दिया गंभीर आरोप

यूपी की सिराथू सीट से निर्दलीय चुनाव प्रत्याशी ने गजब प्रचार किया है, प्रत्याशी ने अपने प्रचार बोर्ड पर लिखा है….’निर्दलीय प्रत्याशी 251 सिराथू, छेद्दू चमार’, ‘इधर देखो न उधर देखो…2022 में छेद्दू को देखो

Hindi News / Prayagraj / Up Assembly Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ इस निर्दलीय प्रत्याशी ने भर दिया पर्चा, जाने कौन है बर्तन वाले छेद्दू चमार

ट्रेंडिंग वीडियो