scriptजानिए कौन है चाय बेचने वाली भाभी उषा गुप्ता जिसे स्वतंत्रता दिवस पर मिला उत्कृष्ट सम्मान | Tea seller women got award in Allahabad University | Patrika News
प्रयागराज

जानिए कौन है चाय बेचने वाली भाभी उषा गुप्ता जिसे स्वतंत्रता दिवस पर मिला उत्कृष्ट सम्मान

-देश के पूर्व प्रधानमंत्री भी थे इनके ग्राहक
-देश भर में तैनात कई बड़े ब्यूरोक्रेट्स आते है चाय पीने

प्रयागराजAug 16, 2019 / 10:48 pm

प्रसून पांडे

praygaraj

allahabad

प्रयागराज। स्वतंत्रता दिवस का पर्व इलाहाबाद विश्विद्यालय के लिए बेहद खास तब हो गया। जब लंबे समय से कुलपति के खिलाफ आंदोलन करने वाले छात्र नेता उनके एक निर्णय पर उनका आभार जताने में संकोच नहीं किए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई लोगों को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लेकिन इसमें सबसे खास इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर चाय बेचने वाली भाभी का सम्मान था।जो हजारों छात्रों के लिए चाय वाली भाभी है। बीते 30 सालों से भाभी की दुकान छात्रसंघ भवन पर है।सैकड़ों की तादात में आईएएसए पीसीएसए विधायकए सांसद मंत्री उनके ग्राहक रहे हैं। भाभी की इस दुकान के ग्राहक देश के पूर्व प्रधानमंत्री भी रहे है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने चाय वाली भाभी को स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया।

बता दें की चाय वाली भाभी के नाम से मशहूर उषा गुप्ता को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्मानित किया। जैसे ही उनका नाम पुकारा गया तो उन्हें मंच पर देखकर सीनेट हॉल छात्रों की तालियों से गूंज उठा । उषा गुप्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ पर पिछले 30 सालों से चाय बना रही हैं। देश के कई दिग्गज राजनेता और नौकरशाह इनकी चाय की चुस्कियों का स्वाद अब तक नहीं भूले हैं । पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी इनके ग्राहकों में से एक थे। छात्रों के बीच आम तौर पर यह भौजी के नाम से जानी जाती हैं। इनकी चाय के साथ. साथ कई नेताओं ने विधानसभा और संसद तक कि यात्रा पूरी की है।

इसे भी पढ़ें –बड़ी खबर :देर रात सपा सांसद रेवती रमण सिंह पोस्मार्टम हाउस पर धरने पर बैठे,योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रतनलाल हांगलू ने पिछले साल मोची के रूप में काम करने वाले परेशान रविदास को भी सम्मानित किया था। भौजी को सम्मानित करते हुए कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय सिर्फ शिक्षकों और छात्रों से नहीं बनता। हमारे समाज के ऐसे कई लोग हैं जो दिन रात हमारे लिए काम करते हैं पर हम कभी भी उनकी परवाह नहीं करते। हर व्यक्ति की सफलता के पीछे कई आम लोगों का हाथ होता है। लोकतंत्र में सबका सम्मान होना चाहिए। भौजी को सम्मानित होता देखकर पूरे सीनेट हॉल में एक भावुक दृश्य उपस्थित हो गया।

चाय वाली भाभी विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बच्चों की तरह व्यवहार करते हैं उनकी दुकान के सामने से गुजरने वाले हर शख्स का नाम है याद है क्या खास क्या आप जो भी विश्वविद्यालय का हिस्सा रहा है अगर वह सड़क से गुजरता है तो भौजी की दुकान पर जरूर रुकता है। भाभी का सम्मान करने के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने उन लोगों से भी प्रशंसा हासिल की जो सालों से उनका विरोध कर रहे हैं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं सहित आम लोगों ने कुलपति के इस कार्य की सराहना की।

Hindi News / Prayagraj / जानिए कौन है चाय बेचने वाली भाभी उषा गुप्ता जिसे स्वतंत्रता दिवस पर मिला उत्कृष्ट सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो