script‘शेर-ए-अतीक’ और ‘गैंग 90’ इन 2 ग्रुपों से लिखी गई अतीक के मर्डर की पटकथा? असली ‘खलनायक’ कौन? | Sher-e-Ateeq and Gang 90 asad ahmad whatsapp group Ateeq murder Who is | Patrika News
प्रयागराज

‘शेर-ए-अतीक’ और ‘गैंग 90’ इन 2 ग्रुपों से लिखी गई अतीक के मर्डर की पटकथा? असली ‘खलनायक’ कौन?

अतीक के वर्चस्व की कहानी और उसकी दहशत को देखते हुए किसी के मन में बदला लेने की चाहत तो नहीं थी। किसने बनाए ये ग्रूप, क्या था असली मकसद?

प्रयागराजApr 22, 2023 / 07:25 pm

Krishna Pandey

atiq_asasd.jpg

अतीक अहमद का बेटा असद अहमद पुलिस मुठभेड़ में 13 अप्रैल को मारा गया था।

अतीक और अशरफ की हत्या मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं। अतीक अहमद का बेटा असद अहमद पुलिस मुठभेड़ में 13 अप्रैल को मारा गया था। पुलिस ने मौके से उसका फोन भी बरामद किया था। इस फोन के जरिये अब पुलिस अतीक की गैंग से जुड़े सैंकड़ों लोगों तक पहुंच सकती है।
दरअसल, अतीक के फोन से पुलिस को एक ग्रुप मिला है, जिसका नाम रखा गया था ‘शेरे अतीक’। असद ने अतीक के कामों के लिए बनाए गए इस व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसी वीडियोज और फोटोज शेयर किए जाते थे, जिसमें अतीक के वर्चस्व की कहानी और उसकी दहशत दिखाई जाती थीं।
पुलिस इसके सभी नंबर निकाल कर उनसे पूछताछ करने में जुटी है
हालांकि, उमेशपाल हत्याकांड से कुछ समय पहले ही इसे डिलीट कर दिया गया था। अब पुलिस इसके सभी नंबर निकाल कर उनसे पूछताछ करने की तैयारी में है।
उधर माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज में मार गिराने वाले तीन हत्यारों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह पुलिस रिमांड में हैं तीनों धीरे-धीरे कई राज उगल रहे हैं।

इन लोगों की बातचीत में कई सारे खुलासे किए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक राज का खुलासा हुआ है कि जिस शूटर अरुण मौर्य ने पुलिस की हथकड़ियों में जकड़े अतीक और अशरफ पर दनादन गोलियां बरसाईं वो कभी अतीक को शेर बताने वाले ग्रुप का हिस्सा था।
शेर-ए-अतीक व्हाट्सएप ग्रुपका मेंबर था अरुण
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जानकारी मिली है कि शूटर अरुण मौर्या एक समय पर शेर-ए-अतीक व्हाट्सएप ग्रुपका मेंबर था। ये ग्रुप माफिया अतीक अहमद के बेटे असद ने खुद बनाया था। उमेश पाल हत्याकांड में सरेआम गोलियां चलाने वाले असद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया था। उसी असद के बनाए व्हाट्सएप ग्रुपके एक लड़के अरुण मौर्य ने उसके बाप और कुख्यात अपराधी अतीक को भी हॉस्पिटल के बाहर गोलियों से मार डाला।
अरुण ने छोड़ दिया था असद का बनाया व्हाट्सएप ग्रुप
रिपोर्ट के अनुसार, असद ने अतीक के कामों के लिए बनाए गए इस व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसी वीडियोज और फोटोज शेयर किए जाते थे, जिसमें अतीक के वर्चस्व की कहानी और उसकी दहशत दिखाई जाती थीं। ऐसी ही कई वीडियो-फोटोज इस ग्रुप में जुड़कर अतीक के हत्यारे अरुण मौर्य ने भी देखी होंगी। हो सकता है कि माफिया अतीक जैसा बनने का आइडिया उसे इसी ग्रुप से मिला होगा। हालांकि बाद में अरुण मौर्य ने ये व्हाट्सएप ग्रुपछोड़ दिया और गैंग 90 नाम के दूसरे व्हाट्सएप ग्रुपसे जुड़ गया। ये सारी जानकारी SIT के हाथ लग गई हैं।
अतीक अहमद जैसा बनना चाहते थे तीनों हमलावर
15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत की नींद सुलाने के बाद तीनों हत्यारों ने सरेंडर कर दिया था। अब ये तीनों पुलिस रिमांड में हैं, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिली है कि इन लोगों का कहना है कि इन्होंने अतीक और अशरफ को किसी के कहने पर नहीं मारा। बल्कि ये भी अतीक सा खौफ पैदा करते हुए माफिया बनना चाहते थे। इसलिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
असली ‘खलनायक’ कौन है
इस पूरे मामले में वह कौन आदमी है जिसने इन सभी को इतने मंहगे असलहा और होटल में रहने की व्यवस्‍था कराई यह सारे सवाल बाकी है। अब बड़ा सवाल यही खड़ा हो रहा है कि क्यों आखिर इसे उमेशपाल हत्याकांड के पहले कुछ समय पहले ही बंद किया गया। क्या इसमें हत्या का प्लान बनाया जा रहा था। इन सब सवालों की भी जांच की जा रही है। बहुत सारे सवाल बाकी है। असली ‘खलनायक’ कौन है यह सवाल अब पुलिस को जांच के बाद ही पता चलेगा।

Hindi News / Prayagraj / ‘शेर-ए-अतीक’ और ‘गैंग 90’ इन 2 ग्रुपों से लिखी गई अतीक के मर्डर की पटकथा? असली ‘खलनायक’ कौन?

ट्रेंडिंग वीडियो