scriptआनंद भवन को नगर निगम ने भेजा चार करोंड़ का नोटिस ,सोनिया गांधी ट्रस्ट के अधिकारीयों पर नाराज | Municipal corporation sent four crore notice to Anand Bhavan | Patrika News
प्रयागराज

आनंद भवन को नगर निगम ने भेजा चार करोंड़ का नोटिस ,सोनिया गांधी ट्रस्ट के अधिकारीयों पर नाराज

एतिहासिक इमारत में स्वाधीनता संग्राम के दस्तावेज संग्रहित

प्रयागराजNov 18, 2019 / 01:35 pm

प्रसून पांडे

Municipal corporation sent four crore notice to Anand Bhavan

आनंद भवन को नगर निगम ने भेजा चार करोंड़ का नोटिस ,सोनिया गांधी ट्रस्ट के अधिकारीयों पर नाराज

प्रयागराज। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मस्थली आनंद भवन को नोटिस जारी की गई है। आनंद भवन के जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि के अंतर्गत संग्रहालय व तारामंडल को नगर निगम ने 4.35 करोड़ का गृह कर का नोटिस भेजा है नगर निगम से नोटिस मिलने के बाद स्मारक निधि नई दिल्ली स्थित दफ्तर से मेयर के नाम पत्र भेजा गया है जिसमें गुजारिश की गई है कि कर का पुनः मूल्यांकन किया जाए और गृह कर माफ किया जाए ।

इसे भी पढ़े-मायावती को बड़ा झटका, दिग्गज नेता सहित सैंकड़ों नेताओं ने छोड़ी पार्टी, इस दल में हुए शामिल
निगम ने कामर्शियल भवन बताया
नगर निगम के द्वारा आनंद भवन को गृह कर का नोटिस जारी किया है। निगम ने इस तर्क के साथ जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि को यह नोटिस दिया है कि इस भवन में कामर्शियल भवन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है । इस पर गृह कर लिया जा सकता है ।आनंद भवन तारामंडल व संग्रहालय में कमर्शियल गतिविधियां होती हैं । जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि की ओर से पहले भवन का कर जमा किया जाता था ।लेकिन बीते कई सालों से जमा नहीं किया गया है । अब तक दो करोंड़ 71 लाख 13 हजार 534 रुपए बकाया है । जो ब्याज समेत चार करोड़ 35 लाख 41 हजार 273 रूपये गृह कर का जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि को जमा करने के लिए नोटिस दी गई है।

सोनिया गांधी ने जारी किये निर्देश
नोटिस जारी होने के बाद इसकी जानकारी मिलने पर जवाहरलाल स्मारक निधि के अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ट्रस्ट के अधिकारियों और पदाधिकारियों के पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम के अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए हैं।नगर निगम के करोड़ों रुपए के गृह कर को जमा करने का नोटिस जारी होने पर जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि के प्रमुख रवि किरण ने बताया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है ।ट्रस्ट के दिल्ली कार्यालय में जो आदेश प्राप्त होगा उस आधार पर कार्य किया जाएगा। पीके मिश्रा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम के अनुसार दिल्ली से जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि के प्रशासनिक सचिव डॉ बालकृष्णन की ओर से जो पत्र जारी किया गया है जो ऑफिस जोन 4 को भेज दिया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि स्थलीय निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें । वही जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि के प्रशासनिक सचिव डॉक्टर एन बालाकृष्णन ने 8 नवंबर को मेयर को पत्र भेजा है। जिसमें लिखा है कि यह चैरिटेबल ट्रस्ट हैकामर्शियल गतिविधियां नहीं होती है संग्रहालय में रखी हुई ऐतिहासिक तथ्यों को जानने और समझने के लिए लोग यहां आते हैं ।
एतिहासिक धरोहर है
आंनद भवन पंडित जवाहरलाल नेहरू का घर है। यही इंदिरा गाँधी का जन्तोम उनका विवाह हुआ । ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग ए आजादी की लड़ाई का मुख्य केंद्र भी रहा । 14 नवंबर 1969 को इंदिरा गांधी ने आनंद भवन को जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि को दान कर दिया । जिसके बाद से यहां एक तारामंडल नेहरू गांधी परिवार सहित ऐतिहासिक तथ्यों से जुड़ी तमाम किताबों की लाइब्रेरी स्वाधीनता के आंदोलन की गतिविधियों में सम्मिलित रहे लोगों की तस्वीरें सहित आनंद भवन में महात्मा गांधी का कमरा ऐतिहासिक हाल जहां पर बैठकर स्वाधीनता के लिए तमाम महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे । यह सब आज भी ऐतिहासिक धरोहर की तरह संरक्षित है।

Hindi News / Prayagraj / आनंद भवन को नगर निगम ने भेजा चार करोंड़ का नोटिस ,सोनिया गांधी ट्रस्ट के अधिकारीयों पर नाराज

ट्रेंडिंग वीडियो